24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महबूबा मुफ्ती ने कहा- जम्मू-कश्मीर के झंडे के अलावा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti PDP leader) ने कहा है कि चीन ने हमारी एक हजार स्क्वॉयर फीट जमीन पर कब्जा कर लिया. हम उन्हें बमुश्किल 40 किलोमीटर पीछे कर पाये हैं. अब चीन आर्टिकल 370 की बात कर रहा है. वे कह रहे हैं कि यह विवादास्पद मामला है, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित (J&K made UT) क्यों बनाया गया? आज जम्मू-कश्मीर की बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज आक्रामक तेवर दिखाते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल करने के लिए जी-जान लगा देगी. उन्होंने कहा कि भारत की सरकार सिर्फ जम्मू-कश्मीर की जमीन चाहती है, कश्मीरियों को नहीं.

महबूबा मुफ्ती ने नजरबंदी से रिहा होने के बाद यह पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उनकी टेबल से भारत का झंडा गायब था. महबूबा ने पार्टी के झंडे के साथ जम्मू-कश्मीर का झंडा लगा रखा था. महबूबा ने कहा कि जबतक मेरा झंडा वापस नहीं आ जाता तब तक मैं कोई दूसरा झंडा नहीं उठाऊंगी. गौरतलब है कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ तिरंगा फहराने की अनुमति है.

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि चीन ने हमारी एक हजार स्क्वॉयर फीट जमीन पर कब्जा कर लिया. हम उन्हें बमुश्किल 40 किलोमीटर पीछे कर पाये हैं. अब चीन आर्टिकल 370 की बात कर रहा है. वे कह रहे हैं कि यह विवादास्पद मामला है, जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित क्यों बनाया गया? आज जम्मू-कश्मीर की बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ था.

महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आर्टिकल 370 को बहाल किये बिना हमारा संघर्ष समाप्त नहीं होगा. मेरा संघर्ष कशमीरियों के लिए है उनकी समस्याओं के लिए है. महबूबा ने कहा कि जबतक केंद्र जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 बहाल ना कर दे, मेरी चुनाव लड़ने में कोई रुचि नहीं है और ना ही मैं कोई चुनाव लड़ूंगी.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में पीएम मोदी आर्टिकल 370 का जिक्र करते हैं, क्या स्थानीय मुद्दे नहीं हैं.

Also Read: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिलदेव को आया हार्ट अटैक, एंजियोप्लास्टी हुई

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel