26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Delhi Stampede: दोषियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में मोदी सरकार, BJP सांसद ने दी जानकारी

New Delhi Stampede: नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने घटना की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी का गठन किया है. कमेटी की रिपोर्ट सामने आते ही सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की योजना बना रही है.

New Delhi Stampede: शनिवार देर शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के दौरान हुए हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है. वही इस हादसे को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पश्चिमी चंपारण से सांसद संजय जायसवाल ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार इस हादसे के पीछे जो भी लोग शामिल हैं उन्हें छोड़ने वाली नहीं है. सरकार दोषियों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने इसे लेकर कहा कि यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ. यह घटना बहुत दुखद है. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए.

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल

लालू यादव किस आधार पर मांग रहे रेल मंत्री का इस्तीफा: संजय जायसवाल

इस दौरान केंद्र सरकार की कई समितियों में सलाहकार के तौर पर कार्यरत जायसवाल ने राजद द्वारा रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की घटना हुई है, वह अत्यंत दुखद है. लेकिन लालू यादव किस आधार पर रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. उन्होंने 15 साल तक बिहार को लूटा. उनके घर में रहने वाले उनके साले भी बता रहे हैं कि उस दौर में मुख्यमंत्री आवास से अपहृत व्यक्तियों को मुक्त करने की डील होती थी. लालू यादव को इस बयान पर भी टिप्पणी करनी चाहिए. उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने कैसे करोड़ों रुपए कमाए.

गृह मंत्री अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह से मिले रेल मंत्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली. सरकार इस घटना से सबक लेकर देश भर के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की योजना बना रही है.

खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज एक्शन लेने की तैयारी में सरकार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ पर उत्तर रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीसीसीएम) नरसिंह देव ने कहा, “रेलवे द्वारा गठित दो सदस्यीय समिति ने जांच शुरू कर दी है. हम सभी सबूतों को समझने की कोशिश कर रहे हैं. हमने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है. हम प्रत्यक्षदर्शियों के बयान भी लेंगे. सभी तरह के सबूतों की जांच के बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को दी जाएगी. वही सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे कांड को लेकर काफी गंभीर है और वह इस मामले में एक्शन लेने की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने बिहारियों पर उठाया सवाल, तो RJD ने रगड़ा, कहा- हमारे बिना देश रुक जाएगा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel