23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव 2022: भाजपा के लिए वोट मांगती बच्ची का वीडियो वायरल, पीएम मोदी भी साथ, कांग्रेस ने किया हमला

कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह होता है बच्चों का इस्तेमाल राजनीति में - प्रधानमंत्री मोदी छोटी बच्ची का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए कर रहे हैं. एनसीपीसीआर के (प्रमुख) प्रियंक कानूनगो कुम्भकर्ण की नींद सो रहे हैं क्या? अब नहीं लिखेंगे चुनाव आयोग को खर्रे?

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार तेज हो चुका है. इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) भी उतरी है जो सभी सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. कांग्रेस और भाजपा के अलावा आप के चुनावी मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी चर्चा गुजरात के अलावा अन्य प्रदेशों में भी हो रही है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इस वीडियो में

क्या है वीडियो में

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक बच्ची नजर आ रही है. बच्ची जल्दी-जल्दी और प्रभावी शब्दों में भाजपा के सपोर्ट में गुजराती भाषा में भाषण देते वीडियो में नजर आ रही है. बच्ची के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद हैं. वह बच्ची के भाषण को सुनकर बहुत प्रभावी नजर आये. इस वीडियो पर विपक्षी दल कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आयी है.


कांग्रेस की प्रतिक्रिया

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार में छोटी बच्ची का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. पार्टी ने कहा कि इस पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) को कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही निर्वाचन आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के उस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए निशाना साधा है जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बच्ची का वीडियो साझा किया है.

भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि देश का बच्चा बच्चा जनता है कि देश प्रधानमंत्री जी के हाथ में ही सुरक्षित है, केवल मोदी जी ही सबका ख़्याल रख सकते हैं. सुनिए गुजरात की यह नन्हीं बेटी क्या संदेश दे रही है. इस पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छोटे बच्चे का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है. यह क़ानून का खुला उल्लंघन है. उन्होंने सवाल किया कि चुनाव आयोग कहां है ? राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) कहां है?”

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel