22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monkeypox: मंकीपॉक्स से जुड़ी इन गलतफहमी से बचना काफी जरूरी, जानें क्या हैं वायरस की हाई रिस्क एक्टिविटीज

देश में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अमेरिका ने तेजी से फैल रहे इस वायरस को लेकर लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दी है. हालांकि अब भी इस बीमारी को लेकर लोगों में काफी भ्रम भी है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि इस गलतफहमी से कैसे बचना काफी जरूरी है.

देश में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. जहां अब तक इस वायरस के 9 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं एक मरीज की मौत हुई है. बीते दिनों केंद्र की ओर से मंकीपॉक्स बीमारी (Monkeypox Disease) के प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए थे. अब अमेरिका ने इस मंकीपॉक्स को लेकर लोक स्वास्थ्य आपात स्थिति घोषित कर दिया है. बता दें कि अमेरिका में 7,100 से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. तेजी से बढ़ते इस वायरस की वजह से कई गलतफहमी भी फैल रही है. आज हम बताएंगे कैसे इस गलतफहमी का सामाधान किया जा सके.

जानिये क्या है मंकीपॉक्स से फैली गलतफहमी

मंकीपॉक्स को लेकर सबसे बड़ी गलतफहमी लोगों में ये है कि कई को लगता है कि समलैंगिक पुरुषों के संपर्क में आने से ये वायरस फैल सकता है. वहीं महिलाओं को इससे संक्रमित होने का खतरा कम है. लेकिन हम आपको बता दें कि मंकीपॉक्स एक संक्रामक बीमारी है, जो किसी को भी हो सकती है. आप अगर किसी का तौलिया या फिर किसी के साथ रहते हैं, जो संक्रमित है, तो आपको भी ये बीमारी हो सकती है. अमेरिका के CDC के मुताबिक, मंकीपॉक्स किसी भी व्यक्ति के चेहरे से चेहरे का, सीधा शारीरिक संपर्क में आना, जिनमें यौन संबंध बनाना भी शामिल है. उसके कपड़ों या बिस्तर के संपर्क में आना भी हो सकता है.

एक बार से ज्यादा बार भी किसी व्यक्ति को हो सकता है मंकीपॉक्स

द लैंसेट के एक हालिया स्टडी की मानें तो मंकीपॉक्स वायरस रिकवरी के बाद भी हफ्तों तक वीर्य में बना रह सकता है. ज्यादा भीड़ वाली जगह, पब्लिक पार्टीज, जहां लोगों की संख्या ज्यादा होती है, ऐसे जगहों पर मंकीपॉक्स फैलने की संभावना ज्यादा होती है. यही नहीं अगर कोई व्यक्ति किसी संक्रमित में पहला लक्षण दिखायी देने और त्वचा पर जमी पपड़ी के गिर जाने तक की अवधि के दौरान उसके एक से अधिक बार संपर्क में आता है, तो उसे संपर्क में आया व्यक्ति माना जाएगा.

Also Read: Monkeypox: एक व्यक्ति से दूसरे में आसानी से फैल सकता है मंकीपॉक्स, जानें वायरस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
मंकीपॉक्स के खतरनाक लक्षण

सीडीसी के अनुसार मंकीपॉक्स के लक्षण चिकनपॉक्स की तरह ही होते हैं. ये ज्यादा खतरनाक नहीं है. आइए जानते है क्या है मंकीपॉक्स के लक्षण

  • सिरदर्द

  • बुखार

  • लिंफ नोड्स में सूजन

  • शरीर में दर्द और कमर दर्द

  • ठंड लगना

  • थकान महसूस करना

  • चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना

  • हाथ-पैर में रैशेज होना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel