24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी, विपक्षी दलों की बैठक के बाद शरद पवार ने किया ऐलान

संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई. बैठक के बाद शरद पवार ने ऐलान करते हुए कहा कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी.

Monsoon Session 2022: संसद के मानसून सत्र से पहले रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई. इस बैठक में संसद सत्र के कॉमन एजेंडों और विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर चर्चा हुई. बैठक के बाद शरद पवार ने ऐलान करते हुए कहा कि मार्गरेट अल्वा विपक्ष की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी.

शरद पवार के आवास पर पहुंचे थे सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता

बता दें कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर आज संपन्न इस विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद), समाजवादी पार्टी (सपा) सहित सभी प्रमुख विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए. विपक्षी दलों के नेताओं ने 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने संयुक्त उम्मीदवार के नाम पर अंतिम फैसला ले लिया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचक मंडल का गणित एनडीए (NDA) के पक्ष में मान जा रहा है. बता दें कि एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है.


15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को मतदान करेंगे सांसद एवं विधायक

देश के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सोमवार को करीब 4,800 निर्वाचित सांसद एवं विधायक मतदान करेंगे. इस चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की स्थिति विपक्ष के यशवंत सिन्हा की तुलना में स्पष्ट रूप से मजबूत है और उनके पक्ष में 60 प्रतिशत से अधिक मत पड़ने की संभावना है. मतदान संसद भवन और राज्य विधानसभाओं के भवनों में होगा, जिसके लिए मतपेटियां पहले ही अपने गंतव्यों तक पहुंच चुकी हैं. मतगणना 21 जुलाई को होगी और अगले राष्ट्रपति द्वारा 25 जुलाई को शपथ ग्रहण की जाएगी.

Also Read: Teesta Setalvad Case: तीस्ता के पूर्व सहयोगी रहे रईस खान पठान ने खोली पोल, कहा- अहमद पटेल से मिले थे पैसे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel