24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंख, नाक, हड्डियों के साथ-साथ इन अंगों पर होते हैं म्यूकर मायकोसिस के घातक असर, जानिए किन रोगियों को रहना है ब्लैक फंगस से ज्यादा सावधान

Corona Virus, Black Fungus, Mucormycosis: जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं, उनसे से कईयों को एक नई बीमारी अपनी चपेट में ले रही है. इस नई बीमारी का नाम है म्यूकर मायकोसिस (Mucormycosis) इसे ब्लैक फंगस (Black Fungus) भी कहा जाता है. अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में इसके कई मरीज सामने आ रहे हैं.

Corona Virus, Black Fungus, Mucormycosis: जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं, उनसे से कईयों को एक नई बीमारी अपनी चपेट में ले रही है. इस नई बीमारी का नाम है म्यूकर मायकोसिस (Mucormycosis) इसे ब्लैक फंगस (Black Fungus) भी कहा जाता है. अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में इसके कई मरीज सामने आ रहे हैं. कईयों की जान तक चली गई है, और कई जीवन औऱ मौत के बीच झूल रहे हैं.

कितना घातक है ब्लैक फंगसः म्युकर माइकोसिस या ब्लैक फंगस एक ऐसी बीमारी है जो अपनी संक्रमितों को हड्डियां तक को गला दे रही है. इसके अलावा जिस अंग में ये हो रही है उसके आसपास के इलाकों में मौजूद कोशिकाओं को भी गला दे रही है. सबसे बड़ी बात कि इसके मरीजों में अंधापन के लक्षण भी सामने आ रहे हैं. कोविड के मरीजों की इससे जान जा रही है. सबसे बड़ी बात कि इससे मरीजों की तादाद तेजी से बढ़ रही है.

तेजी से बढ़ रहे हैं म्यूकर मायकोसिस के मरीजः देश में म्यूकरमायकोसिस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी के शहरों में इसके मरीजों की संख्या बढ़ रही है. महाराष्ट्र में हर दिन एक दो म्यूकरमायकोसिस के मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. यह उन मरीजों में ज्यादा तेजी से असर कर रहा है जो डायबिटीक रोग से ग्रसित हैं.

क्या हैं म्यूकर मायकोसिसः म्यूकोरमाइकोसिस एक दुर्लभ फंगल संक्रमण होता है. जो म्यूकर नामक फंगस से होता है,. यह फंगस वातावरण में रहता है. जो नाक या आंख से होता हुआ संक्रमण फैलाता है. इसके संक्रमण का सबसे ज्यादा असर दिमाग में होता है. मरीज के दिमाग का अगला हिस्सा अंदर से सूज जाता है. आंखों की रोशनी भी खत्म हो जाती है. धीरे धीरे इसके मरीजो में संक्रमण इतना फैल जाता है कि अंत में मरीजों की मौत ही हो जाती है.

जानलेवा है ब्लैक फंगस: कोरोना मरीजों को डॉक्टर दवा के रूप में स्टेरायड देते हैं. जिससे शरीर में शुगर का लेवल बढ़ जाता है. और यह फंगस ग्लूकोज खाकर ही बढ़ता है. ऐसे में डायबिटीस के पुराने रोगियों को इस बीमारी से ज्यादा खतरा है. और उन्ही में यह ब्लैक फंगस ज्यादा असर कर रहा है.

क्या है ब्लैक फंगस के लक्षणः

  • आंखों का लाल हो जाना इस बीमारी का सबसे प्रारंभिक लक्षण है

  • इसके अलावा बार-बार नाक बंद हो जाना

  • नाक से बार-बार पानी आना

  • आंखों से लगातार पानी गिरना

  • सिर में असहनीय दर्द

  • चेहरे के एक हिस्से का सूज जाना

  • दांतों और जबड़े में हमेशा दर्द रहना

  • खून की उल्टियां होना

इस बीमारी से बचने के उपाए

  • डायबिटीज को नियंत्रण में रखें

  • लगातार शुगर चेक करते रहें.

  • चीनी वाली चीजों से परहेज करें.

  • धूल और प्रदूषण से भी बचें.

  • शरीर में कुछ भी बदलाव हो तो तुरंत डॉक्टर की परामर्श लें.

Also Read: यूपी में भी बढ़ा म्यूकर माइकोसिस का खतरा, लखनऊ में भर्ती हैं ब्लैक फंगस के कई मरीज, जानिए लक्षण

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel