Viral Video: प्रयागराज के महाकुंभ में अजब गजब के रंग देखने को मिल रहे हैं. 144 साल के दुर्लभ संयोग के बाद आयोजित इस मेले में कई पर्सनालिटीज वायरल हुईं हैं. मोनालिसा से लेकर आईआईटी वाले बाबा और नागा साधु से लेकर विदेशी मेहमान सभी तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. इसी मेले में तकनीक का भी आश्चर्यजनक संगम देखने को मिला, जब देश विदेश की हस्तियां यहां स्नान करने पहुंची, हालांकि यह एआई जनरेटेड तस्वीरें थीं. अब इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी सहित एलन मस्क अपनी कंपनी के फेमस प्रोडक्ट वाली दुकान पर खड़े हैं.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले मुकेश अम्बानी अपनी जियो के स्टाल पर खड़े हैं. लोग आ जा रहे हैं, लेकिन कोई उन पर ध्यान नहीं दे रहा. इसी तरह बादशाह भी अपनी दुकान के बाहर बैठे ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं. उनका फेमस गाना ब्राउन रंग दुकान के बाहर लिखा हुआ है. इतना ही नहीं इसके बाद गौतम अडानी अपने फार्च्यून कंपनी वाली दुकान के बाहर बैठे मुस्कुराते हुए आने जाने वाले लोगों को देख रहे हैं.
वायरल वीडियो में एलन मस्क अपनी कंपनी स्टारलिंक का स्टॉल लगाए हुए हैं, तो अमेरिका के प्रसिद्ध यूट्यूबर फ्लाइंग बीस्ट एक ट्राली खींचते हुए दिखते हैं. आपको बता दें कि फ्लाइंग बीस्ट अपने चैरिटी जैसे कामों के लिए काफी फेमस हैं. एक्स पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 16 लाख से अधिक लोगों ने देखा है.
वायरल वीडियो में गूगल के सीईओ सुंदर पिचई भी हैं. जी हां वे अपने प्रोडक्ट गूगल को ही प्रमोट करते दिख रहे हैं. हंसते मुस्कुराते वो पीछे मुड़कर मोबाइल स्टैंड को सीधा करके उसे दिखाते दिख रहे हैं. सबसे अंत में ओपन एआई के फाउंडर सैम अल्टमैन अपने क्रांतिकारी उत्पाद ओपन एआई को ही प्रमोट कर रहे हैं.
लेकिन आपको बता दें कि ये सभी वीडिओज़ फेक हैं. इन्हें एआई की मदद से तैयार किया गया है. हालांकि गौतम अडानी और मुकेश अंबानी दोनों ही कारोबारियों ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई है. अंबानी और अडानी ने इस बार मेले में लोगों के लिए फ्री भंडारे का भी प्रबंध किया है.
13 फरवरी को शुरू हुए इस महाकुंभ मेले में अबतक 4 मुख्य स्नान पर्व हो चुके हैं. अब इसका आखिरी स्नान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होना है. उत्तर प्रदेश सरकार के आंकङों के हिसाब से अब तक देश विदेश से लगभग 53 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है. 2025 का महाकुंभ अबतक का सबसे ज्यादा स्नानार्थियों वाला आयोजन बन चुका है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह आंकड़ा अभी ही 55 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है. अगर यह सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो अंतिम स्नान तक श्रद्धालुओं की संख्या 60 करोड़ को पार कर सकती है. हालांकि प्रशासन के लिए अंतिम स्नान से पहले यातायात को प्रबंधित करना बड़ी चुनौती बनी हुई है.
कई रास्तों पर डायवर्सन लगाए हैं. स्नानार्थियों को रास्ते पर कई किलोमीटर तक पैदल भी चलना पड़ रहा है. ट्रेन, बस और निजी वाहनों से लोगों के आने का तांता लगा हुआ है. रेलवे प्रशासन ने कुम्भ के लिए कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई हैं, लेकिन इतनी बड़ी तादाद के लिए वह भी कम पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ वक्तव्यों ने ध्यान खींचा, जिससे लगा कि सरकार मेले को कुछ और दिन तक बढ़ाने के बारे में सोच सकती है. खैर, भक्ति और तकनीक का समागम इस महाआयोजन में अलग ही पुट जोड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें: भारत ने मार-मारकर इस पाकिस्तानी गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां, चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे महंगा बॉलर
Watch Video: फील्डर ने हेलमेट पर रोका बॉल और टीम पहुंच गई फाइनल में