28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई: कोर्ट ने ममता बनर्जी को जारी किया समन, राष्ट्रगान मामले में 2 मार्च को पेश होने का आदेश

मुंबई मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके खिलाफ एक शिकायत के संबंध में 2 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है.

Mumbai Court Summons Mamata Banerjee मुबई मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके खिलाफ एक शिकायत के संबंध में 2 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है. सीएम ममता बनर्जी ने पिछले साल मुंबई यात्रा के दौरान राष्ट्रगान का कथित रूप से अपमान किया था. मुंबई के बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी.

आधा राष्ट्रगान गाया था और…

बताया जा रहा है कि बीते दिनों पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मुंबई के कार्यक्रम में आधा राष्ट्रगान गाया था और बीच में चली गई थी. इस मामले को ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई (Mumbai) के एक मजिस्ट्रेट की अदालत में बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज करा कर उनके खिलाफ राष्ट्रगान का कथित रूप से अपमान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी.


बीजेपी नेता का आरोप

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 1 दिसंबर को मुंबई में एक समारोह में भाग लेने के दौरान ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान के पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाईं, फिर खड़े होकर दो और छंद गांई और फिर अचानक रुक गईं. कोर्ट द्वारा जारी सम्मन में कहा गया है कि चूंकि ममता बनर्जी अपने ऑफिसियल ड्यूटी पर नहीं थीं. इस कारण वह उनके ऑफिसियल ड्यूटी के तहत नहीं आता है. आरोप था कि उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत अपराध किया है. शिकायतकर्ता का आरोप था कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. इस कारण अदालत से उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है.

कई लोगों ने जताया था रोष

बताया गया है कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी हाल ही में अपने तीन दिन के दौरे पर मुंबई गई थीं. इस दौरान उनका बेहद व्यस्त कार्यक्रम रहा था. उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे समेत कई सिविल सोसायटी के महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने मुंबई में ही एक प्रेस कांफ्रेंस भी किया था. इस दौरान उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले बैठे-बैठे ही राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया. दो लाइन गाने के बाद वे उठ गईं और दो लाइन और गाईं. इसके बाद उसे अधूरा छोड़कर प्रेस कांफ्रेंस करने लगी थीं. कई लोगों ने उनके इस व्यवहार पर रोष जताया था.

Also Read: जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel