22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंबई में बारिश बनी आफत, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Mumbai Rain Air India Advisory: मुंबई में लगातार हो रही तेज बारिश और आंधी-तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं. एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर फ्लाइट की स्थिति जांचने की सलाह दी है.

Mumbai Rain Air India Advisory: मुंबई में तेज बारिश और आंधी-तूफान का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर और उपनगरीय इलाकों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.

बारिश का कहर विजिबिलिटी कम, विमान सेवाएं प्रभावित

भारी बारिश और तेज़ हवाओं के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. जिससे हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि यात्री एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति जरूर जांच लें. कंपनी ने मौसम के चलते असुविधा के लिए खेद जताया है और यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है.

जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाएं

शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिनमें सायन सर्कल, दादर टीटी, हिंदमाता, जेजे पोस्ट ऑफिस और वर्ली का बिंदुमाधव जंक्शन शामिल हैं. बीएमसी को पेड़ और डालियां गिरने की कुल 9 घटनाओं की सूचना मिली है सिटी में 4 और वेस्टर्न सबर्ब्स में 5 स्थानों पर.

मुंबई और तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और पालघर समेत तटीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

बिजली गिरने और तेज हवाओं की आशंका

तटीय इलाकों में समुद्री हवाओं की तेज़ रफ्तार और बिजली गिरने की घटनाओं की आशंका बनी हुई है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.

कमजोर इमारतों से लोगों को हटाया गया

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) और MHADA ने शहर की 96 जर्जर इमारतों को चिन्हित किया है. जिन्हें मानसून में खतरे की श्रेणी में रखा गया है. इनमें रह रहे करीब 3100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel