24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mumbai Terror Attack : मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को पीएम मोदी घसीटकर लाएंगे भारत! ट्रंप ने दिया साथ

Mumbai Terror Attack : मुंबई में आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, '' हम तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं.''

Mumbai Terror Attack : मुंबई में 26/11 के आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाया जाएगा. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया. ट्रंप ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाशिंगटन यात्रा के दौरान यह मंजूरी दी गई. व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका तहव्वुर राणा को तुरंत भारत को वापस भेज रहा है. डोनाल्ड ट्रंप खालिस्तानी अलगाववादियों सहित अमेरिका में भारत के खिलाफ काम करने वाले तत्वों से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे. इस वक्त उन्होंने यह बात कही.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि भारत के बाइडन प्रशासन के साथ अच्छे संबंध थे. बहुत सी ऐसी चीजें हुईं जो भारत और बाइडन प्रशासन के बीच ठीक नहीं नजर आया. हम एक बहुत ही हिंसक व्यक्ति (तहव्वुर राणा) को तुरंत भारत को सौंप रहे हैं. आगे और भी बहुत कुछ होगा क्योंकि हमारे पास काफी अनुरोध आए हैं. इसलिए, हम भारत के साथ अपराध पर काम करते हैं.”

ये भी पढ़ें : PM Modi Donald Trump Meeting: व्हाइट हाउस में मोदी-ट्रंप की मुलाकात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

तहव्वुर राणा 26/11 हमलों की साजिश का हिस्सा

तहव्वुर राणा कनाडा का नागरिक है, लेकिन उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ था. भारत सरकार उसे 26/11 हमलों की साजिश का हिस्सा मानती है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी. यह भारत के इतिहास के सबसे भयानक आतंकी हमलों में से एक था. भारत ने अमेरिका से उसके प्रत्यर्पण की मांग की थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है. राणा के प्रत्यर्पण से 26/11 हमलों की साजिश से जुड़े कई और रहस्यों पर से पर्दा उठने की संभावना है. राणा पाकिस्तान सेना में डॉक्टर रह चुका है. उसे हमले की योजना की जानकारी पहले से थी. 2009 में डेनमार्क में आतंकवादी साजिश के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद वह अमेरिका में कैद था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel