23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mumbai Police: मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सऐप पर मिली 26/11 जैसे हमले की धमकी, जांच शुरू

मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को एक धमकी भरा संदेश मिला है. जानकारी के अनुसार पुलिस को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप्प संदेश भेजकर मुंबई में फिर से 26/11 जैसा हमला करने की धमकी दी गई है.

मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Mumbai Police Traffic Control) के नियंत्रण कक्ष को अपनी हेल्पलाइन के व्हाट्सऐप नंबर पर कई ऐसे संदेश मिले हैं, जिनमें 26/11 जैसे हमले किए जाने की धमकी दी गई है. अधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या ऐसा लगता है कि ये संदेश देश के बाहर के किसी नंबर से भेजे गए हैं. अधिकारी के मुताबिक, ”मध्य मुंबई के वर्ली स्थित नियंत्रण कक्ष से संचालित मुंबई पुलिस की यातायात हेल्पलाइन के व्हाट्सएप नंबर पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे संदेश आए.” इस घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है.

26/11 के मुंबई हमले जैसे हमले की धमकी

उन्होंने कहा, इन संदेशों को भेजने वाले ने 26/11 के मुंबई हमले जैसे हमले की धमकी दी है. अधिकारी के अनुसार, शहर की अपराध शाखा ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मुंबई में 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तान के 10 सशस्त्र आतंकवादियों ने हमला कर दिया था. यह देश में हुए सबसे भयावह आतंकवादी हमलों में से एक है. इस हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताज पैलेस और टॉवर, लियोपोल्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस, मेट्रो सिनेमा, और टाइम्स ऑफ इंडिया की इमारत, सेंट जेवियर्स कॉलेज के पीछे की एक गली और मुंबई के बंदरगाह क्षेत्र के मझगांव में और विले पार्ले की एक टैक्सी में भी विस्फोट हुआ था. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू, भारी बारिश के कारण बंद करना पड़ा था मार्ग, जानें ताजा अपडेट
स्पीड बोट में तीन एके47 राइफलें और जिंदा कारतूस मिले

गौरतलब है कि मुबंई में बीते दिनों रायगढ़ (Raigarh) के समुद्री तट पर एक स्पीड बोट में तीन एके47 राइफल और जिंदा कारतूसों के 10 बॉक्स मिले थे. जिसके बाद मुबंई पुलिस अलर्ट हो गई और जांच शुरू कर दिया. हालांकि अब तक की जांच में इस नौका का किसी आतंकी साजिश से संबंध होने से इंकार किया गया है. आपको बता दें कि पुलिस को चिंता इस बात की है, कि आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी और नवरात्रि आने वाली है. ऐसे में इस तरह की धमकी से सभी चिंता में पड़ गए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel