22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP Candidate List: बीजेपी की छठी लिस्ट में 5 मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम, जम्मू-कश्मीर में है खास प्लान

BJP Candidate List: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. इसमें पांच मुसलमान उम्मीदवार के नाम शामिल हैं.

BJP Candidate List: जम्मू-कश्मीर में Article 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं. इसलिए बीजेपी फूंक-फूंककर कदम रख रही है. इस क्रम में बीजेपी ने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट की खास बात यह है कि इसमें 10 उम्मीदवारों को जगह मिली है, जिनमें से 5 मुसलमान हैं. बीजेपी ने करनाह से मो. इदरीस करनाही, हंदवाड़ा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल राशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहमद लोन, गरेज (एसटी) से फकीर मोहम्मद खान और उधमपुर पूर्वी से आरएस पठानिया को चुनावी मैदान में उतारा है.

बीजेपी ने कितने मुसलमानों को दिया टिकट?

बीजेपी ने अब तक 57 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है. 24 सीटों पर मुस्लिमों को पार्टी की ओर से टिकट दिया गया है. मुस्लिमों को बीजेपी ने जिन सीटों पर उम्मीदवार बनाया है, वे ज्यादातर घाटी में स्थित हैं. 26 अगस्त को बीजेपी ने 44 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ. नेताओं की नाराजगी को देखते हुए लिस्ट वापस ले ली गई थी. बीजेपी ने इसके बाद संशोधित सूची जारी की.

जम्मू-कश्मीर में कब है चुनाव?

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90 सीटें हैं, जिनमें से 7 सीटें अनुसूचित जाति (एससी) जबकि 9 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. यहां 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

जम्मू-कश्मीर में पिछले विधानसभा चुनाव का रिजल्ट क्या था?

करीब एक दशक पहले हुए चुनाव में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 25, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने 15 जबकि कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं. इस बार कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है. इस बार बीजेपी यहां सरकार बनाने की बात कर रही है.

Read Also : Jammu And Kashmir Elections: शाह बोले- वक्त आने पर जम्मू-कश्मीर को देंगे पूर्ण राज्य का दर्जा, कांग्रेस पर हमला

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel