22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के इस राज्य में मुस्लिमों की संख्या 2041 तक हिंदुओं से हो जाएगी ज्यादा, जानें किसने और क्या किया दावा

Muslim Population : मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में मुस्लिम आबादी को लेकर ऐसा दावा किया है कि वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. जानें क्या कहा सरमा ने

Muslim Population : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐसा दावा किया है जिसकी चर्चा जोरों पर हो रही है. सरमा ने कहा कि उनके राज्य में मुस्लिम आबादी हर 10 साल में लगभग 30 प्रतिशत बढ़ रही है. ऐसे में 2041 तक मुस्लिम बहुसंख्यक हो जाएंगे. मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए उक्त बातें कही.

असम में मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सांख्यिकीय प्रतिचयन के अनुसार असम में मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत है. 2041 तक असम मुस्लिम बहुल राज्य बन जाएगा. यह एक वास्तविकता है और इसे कोई झुठला नहीं सकता है. हिंदू समुदाय की आबादी हर 10 साल में करीब 16 प्रतिशत बढ़ रही है. उनकी सरकार ने मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या वृद्धि को कम करने के लिए कदम उठाए हैं.

हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर कसा तंज

आगे कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सरमा ने कहा कि मुसलमानों की जनसंख्या वृद्धि को रोकने में देश की सबसे पुरानी पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है. यदि राहुल गांधी जनसंख्या नियंत्रण के ब्रांड एंबेसडर बन जाते हैं तो इस पर काबू पाया सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि समुदाय केवल उनकी बात सुनता है.

Read Also : असम में मुस्लिम विवाह और तलाक पंजीकरण कानून रद्द, हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ऐलान

हिमंत के दावे पर विपक्षी दलों ने उठाए सवाल

असम में विपक्ष ने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर आरोप लगाया कि वह राज्य में मुस्लिम आबादी 40 प्रतिशत तक बढ़ने जैसे दावे कर रहे हैं. इसका मकसद लोगों का ध्यान महत्वपूर्ण समस्याओं से भटकाना है. टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. यही वजह है कि इस तरह के बयान दे रहे हैं.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel