25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nagaland Exit Polls 2023: नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने का अनुमान, जानें अन्य दलों का हाल

Nagaland Exit Polls 2023: नगालैंड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं यहां एक बार फिर एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहीं, कांग्रेस व अन्य दलों को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है.

Nagaland Exit Polls 2023: नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया. नतीजे दो मार्च को आएंगे. नगालैंड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं यहां एक बार फिर एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सर्वे में गठबंधन के प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के संकेत मिल रहे है. वहीं, कांग्रेस व अन्य दलों को बड़ा झटका लगता हुआ दिख रहा है.

जानिए किस दल को मिल रही कितनी सीटें

एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन को 38 से 48 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 1 से 2 और एनपीएफ को 3 से 8 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है. मैटरिज-जी न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 35 से 43, एनपीएफ को 2-5, कांग्रेस को 1-3, एनपीपी 0-1 ओर अन्य को 6-11 सीटें मिल सकती है. सर्वें रिपोर्ट के मुताबिक, नगालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ की लोकप्रियता बरकरार है. 25 फीसदी लोगों की पहली पसंद वर्तमान सीएम नेफ्यू रिओ हैं. वहीं, दूसरे दल के किसी सीएम चेहरे को 10 फीसदी वोट भी मिलते नहीं दिख रहे हैं.

2018 के चुनाव में क्या हुआ था?

2018 के चुनाव में एनपीएफ ने 58 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. इनमें से 26 को जीत मिली थी. एनडीपीपी और बीजेपी एकसाथ मैदान में उतरे थे. तब एनडीपीपी ने 40 और बीजेपी के 20 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था. एनडीपीपी के 40 में से 18 प्रत्याशियों को जीत मिली थी, जबकि बीजेपी के 20 में से 12 उम्मीदवार चुनाव जीत गए थे. एनपीपी के 25 में से दो, जेडीयू के 13 में से एक उम्मीदवार की जीत हुई थी. वहीं, एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी चुनाव में बाजी मार ली थी. चुनाव के बाद सभी 60 विधायकों ने मिलकर सरकार बनाई. बताते चलें कि नगालैंड में इस बार एक तरफ सत्ताधारी NDPP और BJP साथ मिलकर चुनाव लड़ी है, तो वहीं इस बार कांग्रेस और पीपल्स फ्रंट अलग-अलग मैदान में खड़े हैं.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel