24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : गरीबों को घर की चाबी सौंपते हुए भावुक हो गये पीएम मोदी, कहा- काश मैं भी…

पीएम मोदी ने कहा कि देश में लंबे समय तक 'गरीबी हटाओ' के नारे लगते रहे। लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी खत्म नहीं हुई. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए 15,024 मकान लाभार्थियों को सौंपने के बाद जानें प्रधानमंत्री ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सोलापुर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए बनाए गए 15,024 मकान लाभार्थियों को सौंप दिये हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों को राम ज्योति से जगमगाने को कहा है. उन्होंने कहा कि गरीबों को घर मोदी की गारंटी का परिणाम है. पीएम मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए. अपने भाषण के दौरान बचपन का जिक्र आते ही प्रधानमंत्री कुछ पल के लिए भावुक हो गये और बीच में ही भाषण रोक दिया. पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि काश उन्हें भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता.

Also Read: नारियल पानी…जमीन पर सोना…राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी ऐसे कर रहे नियमों का पालन

मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में मैं अपने नियमों में व्यस्त हूं और उसका मैं कठोरता से पालन भी करता हूं. उन्होंने कहा कि ये भी संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई. राम भक्ति से भरे इस वातावरण में आज महाराष्ट्र के एक लाख से ज्यादा परिवारों का गृह प्रवेश हो रहा है. महाराष्ट्र के ये एक लाख से अधिक परिवार भी 22 जनवरी को अपने पक्के घर में शाम को राम ज्योति प्रज्वलित करेंगे.

Undefined
Video : गरीबों को घर की चाबी सौंपते हुए भावुक हो गये पीएम मोदी, कहा- काश मैं भी... 4
Also Read: आखिर बार-बार महाराष्ट्र क्यों आ रहे पीएम मोदी? शिवसेना सांसद संजय राऊत ने बताया कारण

राम ज्योति लोगों के जीवन से गरीबी दूर करने के लिए प्रेरणा बनेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 22 जनवरी को जलाई जाने वाली राम ज्योति लोगों के जीवन से गरीबी दूर करने के लिए प्रेरणा बनेगी. उन्होंने कहा कि देश में लंबे समय तक ‘गरीबी हटाओ’ के नारे लगते रहे. लेकिन इन नारों के बावजूद गरीबी खत्म नहीं हुई.

Undefined
Video : गरीबों को घर की चाबी सौंपते हुए भावुक हो गये पीएम मोदी, कहा- काश मैं भी... 5

भावुक हो गये पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी योजना के तहत तैयार किए गए घरों के बारे में बात करते हुए भावुक होते नजर आए. हथकरघा श्रमिकों, विक्रेताओं, पावरलूम श्रमिकों, कचरा बीनने वालों, बीड़ी श्रमिकों, ड्राइवरों जैसे लाभार्थियों को पीएम मोदी ने घर सौंपने का काम किया. यह कार्यक्रम सोलापुर में रखा गया था जहां उपस्थित लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित किया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel