27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘विधानसभा चुनाव में हार से बौखला गया है विपक्ष’, जानें लोकसभा चुनाव को लेकर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने संसद सुरक्षा में हुई चूक और लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष विपक्ष बौखला गया है.

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और उसके नेतृत्व वाले एनडीए को परास्त करने के लिए 26 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक आज होगी जिसपर सबकी नजर बनी हुई है. इस बीच अगले लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बीजेपी की एक बैठक में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का लक्ष्य हमारी सरकार गिराना है जबकि हमारी सरकार का लक्ष्य देश का उज्ज्वल भविष्य बनाना है. आगे बैठक में पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का आचरण यह सुनिश्चित करेगा कि 2024 के चुनाव में उसका संख्या बल गिरता नजर आएगा या बीजेपी सांसदों की संख्या और बढ़ेगी.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दल संसद में सुरक्षा चूक का जिस तरह समर्थन करते दिख रहे हैं, वह सुरक्षा में सेंध जितना ही खतरनाक है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना की संयुक्त रूप से निंदा करने की जरूरत है. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष बौखला गया है और हताशा में संसद की कार्यवाही बाधित कर रहा है.

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024: देश के जनादेश के लिए बिहार में बिछी सियासी बिसात, जानें क्या होंगे चुनावी मुद्दे

तीन दशकों की राजनीतिक अस्थिरता की वजह से देश को बड़ा नुकसान

आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने संसद सुरक्षा में हुई चूक और लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने एक अखबार के साथ इंटरव्यू के दौरान उक्त बातों पर चर्चा की थी. प्रधानमंत्री से जब सवाल किया गया कि अबकी बार 400 पार के नारे लोग लगा रहे हैं… क्या पार्टी की ओर से ऐसा कोई टारगेट रखा गया है ? इस सवाल का जवाब पीएम मोदी ने दिया और कहा कि जनता जो आंकड़े देती है उसका कोई खास आधार होता है. आंकड़े के पीछे एक भाव होता है जिसे समझने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश की हर जनता की समझ में आ चुका है कि 2014 के पहले के तीन दशकों की राजनीतिक अस्थिरता की वजह से देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel