लाइव अपडेट
राज्यपाल से मिलेंगे कोनराड संगमा
पूर्वोत्तर राज्यों में चुनावी नतीजों के बाद अब सरकार गठन की तैयारी चल रही है. इसी कड़ी में कोनराड संगमा कल सरकार गठन को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने वाले हैं. राज्यपाल से मिलकर वो सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
पूर्व प्रधान न्यायाधीश जस्टिस अजीज मुशब्बर अहमदी का निधन
भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश जस्टिस अजीज मुशब्बर अहमदी का उम्र संबंधी बीमारियों की वजह से आज यानी गुरुवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. उनके परिवार के एक करीबी अधिवक्ता ने यह जानकारी दी. अधिवक्ता महमूद प्राचा ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में न्यायमूर्ति अहमदी का निधन हो गया. (भाषा)
साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे
पूर्वोत्तर विधानसभा चुनाव परिणामों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हम साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे और एक समृद्ध त्रिपुरा का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं त्रिपुरा को फिर से बीजेपी पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद देता हूं. यह विकास समर्थक राजनीति की जीत है जिसे बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में दिया है.
Tweet
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे जेपी नड्डा
मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पूरे देश में जश्न मना रहे हैं. थोडी देर में बीजेपी के मुख्यालय में पीएम मोदी पहुंचने वाले है. इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंचे.
Tweet
जीत से बीजेपी खेमें में जश्न, पीएम ने दिया धन्यवाद
पूर्वोत्तर में बीजेपी को मिली बड़ी जीत से बीजेपी खेमें में जश्न है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लोगों को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रगति के लिए काम करती रहेगी. मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के लिए उनकी सराहना करता हूं जिन्होंने यह परिणाम सुनिश्चित किया.
सरकारी स्कूल के क्लर्क ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
उत्तर प्रदेश के नागौर जिले के पीलवा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के क्लर्क ने गुरुवार को स्कूल परिसर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग में 80 प्रतिशत झुलसे क्लर्क को उपचार के लिये अजमेर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्होंने बताया कि क्लर्क ने स्कूल प्रिंसिपल सीमा चंदेल और स्टाफ के अन्य लोगों के खिलाफ उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पीड़ित के पर्चा बयान में बाद मामला दर्ज किया जायेगा. (भाषा)
शराब कारोबारी अमनदीप ढाल को पांच दिन की ईडी रिमांड
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब कारोबारी अमनदीप ढाल को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया है. ढाल को दिल्ली आबकारी नीति में चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है. वह इस मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए गए 10वें व्यक्ति हैं.
Tweet