लाइव अपडेट
5 दिनों तक इंटरनेट और मोबाइल सेवा निलंबित
मणिपुर में मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करते हुए बुधवार को जनजातीय समूहों की ओर से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. कई जिलों में आदिवासी समूहों की ओर से रैलियां निकालने के बाद बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने राज्य में अगले पांच दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट को निलंबित कर दिया है.
जेपी नड्डा ने की बैठक
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बेंगलुरु में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कई दिशानिर्देश दिए.
Tweet
यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला
रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ड्रोन हमले में मारने की कोशिश के बाद यूक्रेन पर रूस का हमला तेज हो गया है. कीब पर बुधवार को रूस ने बड़ा हमला किया. दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र पर रूसी अटैक में 16 लोगों की मौत हो गई है.
Tweet
पीडीएफ) का 6 मई को एनपीपी में विलय
मेघालय के सीएम और एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा ने कहा है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) का 6 तारीख को एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) में विलय हो जाएगा.
Tweet
चुनाव आयोग का कारण बताओ नोटिस
चुनाव आयोग ने बीजेपी विधायक और स्टार प्रचारक बसनगौड़ा आर पाटिल को एक विपक्षी पार्टी के नेता के खिलाफ व्यक्तिगत हमले की टिप्पणी करने के साथ-साथ कांग्रेस विधायक प्रियांक खरगे को शिकायत प्राप्त करने के बाद कारण बताओ नोटिस जारी किया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था.
Tweet
बाढ़ से 109 लोगों की मौत
उत्तरी और पश्चिमी रवांडा में बाढ़ से कम से कम 109 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी रवांडा ब्रॉडकास्टिंग एजेंसी का हवाला देते हुए एएफपी ने यह जानकारी दी है.
Tweet
यूक्रेन ने की पुतिन को मारने की कोशिश
रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई के बीच मॉस्को का एक बड़ा दावा सामने आया है. एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने दावा किया है कि यूक्रेन ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की कोशिश की.
Tweet
सीएम भूपेश बघेल का पीएम मोदी पर हमला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. बघेल ने कहा है कि मोदी जी फेंकने में बहुत माहिर हैं. जो चीज पाकिस्तान में हुई है उसे बिहार का बता देते हैं. जनसंख्या जितनी नहीं है उतना बता देते हैं. बैन बजरंग दल पर लगाने की बात हुई है बजरंग बली पर नहीं, बजरंग बली हमारे आराध्य हैं उनके नाम पर कोई गुंडागर्दी करे ये उचित नहीं है.
Tweet
अफगानिस्तान में भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में आज यानी बुधवार (3 मई) को दोपहर करीब 3 बजकर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बकाया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 रिक्टर रहा.
Tweet