23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Herald Case:सोनिया गांधी के ED समन के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, 21 जुलाई को पेशी

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को समन भेजा है. ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को 21 जुलाई को तलब किया है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है.

नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald Case) में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ईडी की ओर से समन भेजा गया है. ईडी ने सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है. ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने एक बैठक कर 21 जुलाई को भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इस मामले में पार्टी की ओर से आज एक और अहम बैठक बुलाई गई है, जहां सभी महासचिव, प्रदेश प्रभारी और पीसीसी प्रमुख ‘भारत जोड़ों यात्रा’ और अन्य संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे. बैठक में शीर्ष नेता विरोध मार्च और अन्य जनसंपर्क कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कही ये बात

18 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के साथ ही कांग्रेस के सांसद को भी संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. बैठक के बाद एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बाघिन हैं. वह इन चीजों से नहीं डरती हैं. उन्होंने ऐसी बहुत सी चीजें देखी हैं. वह ईडी कार्यालय जाएंगी और इस सरकार का सामना करेंगी.”

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी से पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले के संबंध में पूछताछ के लिए तलब किया है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पवन बंसल से पहले ही पूछताछ की जा चुकी है. उनके अलावा, ईडी ने पिछले महीने जून में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड के सांसद राहुल गांधी से इस मामले में पांच दिनों से अधिक समय तक पूछताछ की और उस दौरान भी कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी और भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र के खिलाफ ‘प्रतिशोध की राजनीति’ में लिप्त होने का विरोध किया.’

Also Read: National Herald Case: प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी से 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा
21 जुलाई को सोनिया गांधी ईडी के समक्ष होगी पेश

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी को 21 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे यहां अपने मुख्यालय में जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा गया है. सोनिया गांधी को ताजा समन जारी किया गया था, क्योंकि वह पहली बार नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के मामले में 8 जून को अपने जांचकर्ताओं के सामने पेश नहीं हो सकीं. उस दौरान वह कोविड-19 से संक्रमित थीं और अस्पताल में भर्ती थीं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel