लाइव अपडेट
ED दफ्तर से बाहर निकलीं सोनिया गांधी, दो घंटे से अधिक समय तक हुई पूछताछ
सोनिया गांधी ईडी दफ्तर से बाहर निकल चुकी हैं. ईडी ने उनसे नेशनल हेराल्ड मामले में दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की. पहले दौर की पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें दूसरे दौर की बातचीत के लिए 25 जुलाई को बुलाया है.
सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान प्रियंका-राहुल को रखा गया दूर
सोनिया गांधी से ईडी के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं. 12 बजे सोनिया गांधी ईडी दफ्तर पहुंचीं थीं, अबतक ढाई घंटे की पूछताछ हो चुकी है. इधर सोनिया गांधी से पूछताछ के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को दूर रखा गया है. हालांकि प्रियंका गांधी को 'प्रवर्तन भवन' मुख्यालय में ठहरने की अनुमति दी गई है ताकि स्वास्थ्य समस्या होने की स्थिति में वह अपनी मां के साथ रहें और उन्हें दवाएं दे सकें. लेकिन उन्हें पूछताछ कक्ष से दूर रखा गया है. जबकि राहुल गांधी ईडी दफ्तर से वापस लौट गये.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन देश भर में जारी है. इस बीच विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
Tweet
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, पी चिदंबरम, अजय माकन हिरासत में
सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर पार्टी द्वारा बुलाए गए देशव्यापी विरोध के मद्देनजर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, अजय माकन और अन्य को हिरासत में लिया गया.
राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया
सोनिया गांधी की ईडी के सामने पेशी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देश भर में उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर राजस्थान में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Tweet
विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी की ईडी सामने पेशी को लेकर विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ शुरू, पहला सवाल सेहत पर पूछा
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ शुरू हो चुकी है. ईडी ने सबसे पहले सोनिया गांधी से उनकी सेहत के बारे में पूछा. मालूम हो सोनिया गांधी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गयी थीं, जिस कारण ईडी से उन्होंने कुछ दिनों का समय मांगा था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, अगर गांधी परिवार बेदाग है तो अब बेहाल क्यों ऊ अगर गांधी परिवार ने भ्रष्टाचार नहीं किया तो हंगामा क्यों?. आखिरकार भारत के नागरिकों से अगर किसी ने भ्रष्टाचार किया है तो उससे पुछताछ करना एजेंसियों का काम है. तो क्या गांधी परिवार के लिए कानून अलग से बनेगा?
ईडी कार्यालय पहुंचीं सोनिया गांधी
पूछताछ के लिए सोनिया गांधी ईडी कार्यालय पहुंच चुकी हैं. उनके साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी ईडी कार्यालय पहुंचे हैं.
Tweet