23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भोपाल में हैवानियत पर चला हथौड़ा, युवक के गले में पट्टा बांधने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक के साथ तीन लोग जानवरों जैसा व्यवहार करते दिख रहे हैं. इन लोगों ने युवक के गले में पट्टा डाल रखा है. ये लोग हाथ में बेल्ट लेकर उसे मारने की धमकी देते भी नजर आ रहे हैं.

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक के साथ हैवानियत के मामले में नगर निगम ने आरोपी के घर पर हथौड़ा चलाने का फैसला किया है. भोपाल में एक युवक के गले में पट्टा बांधकर घुमाने के मामले में टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में शामिल तीन आरोपियों पर एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है. टीला जमालपुरा थाने के प्रभारी अनुराग लाल को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तीन आरोपियों में से एक समीर के मकान पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया. समीर इलाके का घोषित अपराधी बताया जा रहा है.

तीनों आरोपियों पर लगाए जा सकते हैं एनएसए

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक के साथ तीन लोग जानवरों जैसा व्यवहार करते दिख रहे हैं. इन लोगों ने युवक के गले में पट्टा डाल रखा है. ये लोग हाथ में बेल्ट लेकर उसे मारने की धमकी देते भी नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस और नगर निगम हरकत में आ गए. मीडिया की खबर में यह भी बताया जा रहा है कि वीडियो में युवक के साथ बर्बर व्यवहार करने वालों के रूप में समीर, साजिद और फैजान की पहचान की गई है. बताया जा रहा है कि इन तीनों आरोपियों के खिलाफ एनएसए लगाने की तैयारी की जा रही है.

एक आरोपी के घर पर चला बुलडोजर

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भोपाल के टीला जमालपुरा थाने के अंतर्गत धर्मांतरण मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की नाराजगी के बाद पुलिस और नगर निगम हरकत में आ गए हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आरोपियों पर अब एनएसए की कार्रवाई की जा रही है. तीनों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई भी करने की तैयारी हो चुकी है, जिनमें से एक आरोपी समीर के घर पर नगर निगम की ओर से बुलडोजर भी चलाया गया है.

Also Read: MP Fire News: भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगायी गयी ? कांग्रेस ने भाजपा सरकार से किये कई सवाल

क्या है मामला

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. वीडियो में कुछ लोग एक युवक के गले में पट्टा बांधकर बंधक बनाए हुए हैं और उसके साथ बर्बर व्यवहार कर रहे थे. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि युवक को पट्टे से बांधकर उसे धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. यह मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए भोपाल के पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी को सख्त निर्देश दिए. उन्होंने दोनों आला अधकारियों को निर्देश दिया कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करके देश-दुनिया में एक मिशाल पेश करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel