21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर, देखें तस्वीरें

परेड में छह अग्निवीर भी नौसेना के मार्च करने वाले दल का हिस्सा बने. जो देशभक्ति के जोश के साथ कर्तव्य पथ पर गर्व के साथ परेड करते नजर आये. अग्निवीरों के दल में तीन महिलाएं भी शामिल थीं. भारतीय नौसेना की टुकड़ी में लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के नेतृत्व में 144 युवा नाविक शामिल हुए.

Undefined
Republic day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर, देखें तस्वीरें 7

74वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर जहां एक ओर दुनिया ने भारत की शौर्य को देखा वहीं दूसरी ओर राज्यों की अलग-अलग संस्कृति ने लोगों का मन मोह लिया. इस खास मौके पर और खास बना दिया परेड में शामिल अग्निवीरों ने.

Undefined
Republic day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर, देखें तस्वीरें 8

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर

परेड में छह अग्निवीर भी नौसेना के मार्च करने वाले दल का हिस्सा बने. जो देशभक्ति के जोश के साथ कर्तव्य पथ पर गर्व के साथ परेड करते नजर आये. अग्निवीरों के दल में तीन महिलाएं भी शामिल थीं. भारतीय नौसेना की टुकड़ी में लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत के नेतृत्व में 144 युवा नाविक शामिल हुए.

Undefined
Republic day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर, देखें तस्वीरें 9

परेड में दिखी मेड-इन-इंडिया की ताकत

परेड में मेड इन इंडिया की झलक दिखी. परेड के दौरान जिन सैन्य शस्त्रों को प्रदर्शित किया गया, उनमें ‘मेड-इन-इंडिया’ उपकरण शामिल थे, जो आत्मनिर्भर भारत की भावना को दिखा रहे थे. मुख्य युद्धक टैंक अर्जुन, नाग मिसाइल सिस्टम (एनएएमआईएस) और के-9 वज्र ने भी इस दौरान अपना प्रदर्शन दिखाया.

Undefined
Republic day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर, देखें तस्वीरें 10

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गणतंत्र दिवस समारोह का नेतृत्व किया. इस दौरान मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

Undefined
Republic day 2023: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार शामिल हुए अग्निवीर, देखें तस्वीरें 11

14 जून 2022 को केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की

गौरतलब है कि पिछले साल 14 जून को सरकार ने तीनों सेवाओं (सेना, नौसेना और वायु सेना) में सैनिकों की भर्ती के लिये अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. यह योजना चार साल की अवधि के लिये सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर प्रदान करती है. इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर नाम दिया जाएगा. हालांकि चार साल के बाद प्रत्येक बैच के केवल 25 प्रतिशत जवानों को ही 15 साल की अवधि के लिये उनकी संबंधित सेवाओं में रखा जाएगा. विपक्षी दलों ने इस कवायद की आलोचना की है लेकिन सरकार ने कहा है कि यह सशस्त्र बलों को अधिक युवा बनाएगी और इसकी मौजूदा जरूरतों को पूरा करेगी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel