26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक एक सीट पर आगे – एक पर पीछे; हिमाचल उपचुनाव में तीन सीट पर भाजपा आगे

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, बीजू जनता दल के सुप्रीमो पटनायक हालांकि गंजाम जिले में हिंजिली विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिशिर कुमार मिश्रा से 1163 मतों से आगे हैं. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के छह बागियों में से तीन अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कांताभांजी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के लक्ष्मण बाग से 1158 मतों से पीछे हैं. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजू जनता दल के सुप्रीमो पटनायक हालांकि गंजाम जिले में हिंजिली विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिशिर कुमार मिश्रा से 1163 मतों से आगे हैं. पटनायक इन दोनों विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के छह बागियों में से तीन अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में आगे हैं. राज्य में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती लोकसभा चुनाव के साथ-साथ हो रही है.

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुधीर शर्मा धर्मशाला से 297 मतों से आगे हैं, जबकि कुटलेहड़ से पार्टी उम्मीदवार दविंदर भुट्टो 891 मतों से आगे हैं.

बरसर से भाजपा उम्मीदवार इंद्र दत्त लखनपाल 2,043 मतों से और स्वतंत्र उम्मीदवार व भाजपा के पूर्व मंत्री राम लाल मारकंडा लाहौल व स्पीति विधानसभा क्षेत्र में 1,540 मतों से आगे हैं.

भाजपा नेता राजिंदर राणा सुजानपुर निर्वाचन क्षेत्र से 190 मतों से पीछे हैं. सुजानपुर ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को मात दी थी. गगरेट से भाजपा के चेतन्य शर्मा 1,675 मतों से पीछे हैं.(भाषा इनपुट के साथ)

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel