22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navy Day 2021: भारत के दुश्मनों की बढ़ेगी टेंशन! बोले नौसेना प्रमुख- हम हर खतरे से निपटने में सक्षम

नौसेना प्रमुख कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों पर नजर रखती है. हम हर खतरे से निपटने में सक्षम हैं.

भरोसा है कि हम भारत के समुद्री क्षेत्र में हर खतरे से निपटने में सक्षम हैं. यह बात नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कही है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारतीय नौसेना को भरोसा है कि वह भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने में सक्षम है और वह देश के सामने मौजूद सुरक्षा संबंधी संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए अधिग्रहण की योजना बनाती है.

नौसेना प्रमुख ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रस्तावित समुद्री कमान के ब्योरों पर काम चल रहा है और उन्होंने संकेत दिया कि इसकी मूल संरचना अगले साल तक तैयार हो सकती है. उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना की समग्र कार्य प्रणाली के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की भूमिका को विस्तार देने पर काम जारी है.

एडमिरल कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों पर नजर रखती है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 और उत्तरी सीमाओं के आस-पास बनी स्थितियों ने राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी जटिलताएं बढ़ा दी हैं. भारतीय नौसेना हर प्रकार की सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.

Also Read: 38 सालों से नौसेना में सेवाएं दे रहे एडमिरल हरि कुमार, इन मेडलों से हो चुके हैं सम्मानित, जानें खास बातें

आगे एडमिरल कुमार ने कहा कि मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि भारतीय नौसेना किसी भी प्रकार की सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हम भारत के समुद्री हितों की रक्षा करने में सक्षम हैं. कोविड-19 के बावजूद, नौसेना ने युद्ध संबंधी तैयारियों को बरकरार रखा है.

यहां चर्चा कर दें कि भारतीय नौसेना के नये प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने गत मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया था. कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा था कि समुद्री सीमाओं की रक्षा उनका सबसे पहला कर्तव्य है. आर हरि कुमार की बात करें तो वो भारतीय नौसेना के 25वें प्रमुख हैं. उनसे पहले करमबीर सिंह नौसेना प्रमुख के पद पर आसीन थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel