27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र सीएम पद पर एनसीपी कभी भी ठोक सकती है दावा, चुनाव से पहले बोले अजित पवार

यह पूछे जाने पर कि एनसीपी को मुख्यमंत्री पद का जुनून क्यों है, अजित पवार ने कहा- वर्ष 2004 में, एनसीपी के पास कांग्रेस की तुलना में अधिक सीटें थीं और मुख्यमंत्री का पद एनसीपी के पास जाना तय था. लेकिन, पार्टी को उपमुख्यमंत्री का पद मिला. एनसीपी प्रमुख पार्टी है.

महाराष्ट्र की राजनीती में कभी भी फेर बदल हो सकती है. बता दें NCP के मुखिया शरद पवार के भरोसे कांग्रेस 2024 में पावर में वापस आने के लिए रणनीति बना रही है. इसी बीच शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने अपने एक बयान में कई बातों का खुलासा कर दिया है. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने अपने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी 2024 के आम चुनावों का इंतजार करने के बजाय किसी भी समय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करने को तैयार है. जिस समय उन्होंने यह बयान दिया उस समय पवार पुणे जिला सहकारी बैंक में मीडिया से बात कर रहे थे.

अजित पवार का क्या है कहना 

यह पूछे जाने पर कि एनसीपी को मुख्यमंत्री पद का जुनून क्यों है, अजित पवार ने कहा- वर्ष 2004 में, एनसीपी के पास कांग्रेस की तुलना में अधिक सीटें थीं और मुख्यमंत्री का पद एनसीपी के पास जाना तय था. लेकिन, पार्टी को उपमुख्यमंत्री का पद मिला. एनसीपी प्रमुख पार्टी है. हम आम चुनाव का इंतजार करने के बजाय किसी भी समय मुख्यमंत्री पद के लिए दावा पेश करने को तैयार हैं. पवार ने को-ऑपरेटिव सेक्टर से संबंधित अलग-अलग मुद्दों और पुणे जिला को-ऑपरेटिव बैंक के प्रदर्शन को भी संबोधित किया. बता दें कल दोपहर पवार ने अहमदनगर रोड का दौरा किया और विभिन्न परियोजनाओं पर काम की समीक्षा भी की.

Also Read: पुंछ आतंकवादी हमला: शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़, देखें वीडियो
नितिन गडकरी के साथ करेंगे बैठक

NCP नेता अजित पवार ने प्रस्तावित किया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अहमदनगर रोड पर यातायात की भीड़ को कम करने के लिए वाघोली से शिकारापुर तक विमान नगर तक डबल डेकर राजमार्ग का विस्तार करता है. पवार ने इस उद्देश्य के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक बुलाने का वादा किया. पवार ने यह भी प्रस्ताव दिया कि महा मेट्रो शिकारपुर से विमान नगर तक के फ्लाईओवर को ध्यान में रखते हुए अपनी मेट्रो योजना को पूरा करे. जानकारी के लिए बता दें इसी हफ्ते की शुरुआत में एनसीपी नेता पवार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने भाजपा के साथ हाथ मिलाने की अफवाहों को लेकर किसी भी विधायक के हस्ताक्षर नहीं लिए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel