NDA Women Cadets: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) के इतिहास में 30 मई 2025 को एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. त्रिसेवा अकादमी में आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में पहली बार महिला कैडेट्स का बैच ग्रेजुएट होगा. NDA के 148वें कोर्स की इस ऐतिहासिक परेड में 300 से अधिक पुरुष कैडेट्स के साथ 17 महिला कैडेट्स राष्ट्र सेवा के लिए तैयार होंगी. ये सभी कैडेट्स भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना में अपनी सेवाएं देंगी.
इक्वल ट्रेनिंग, इक्वल रिस्पेक्ट
तीन वर्षों की कठिन ट्रेनिंग के बाद पास हो रहीं महिला कैडेट्स ने बताया कि उन्हें पूरे कोर्स के दौरान बराबर के मौके मिले. डिवीजन कैडेट कैप्टन इशिता शर्मा ने कहा, “हमारा जेंडर कभी बाधा नहीं बना। हमें लीडरशिप के वो सभी मौके मिले जो किसी भी पुरुष कैडेट को मिलते हैं.” इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स किया है और उनका मानना है कि ये उपलब्धि देश की तमाम युवतियों को सेना में शामिल होने की प्रेरणा देगी.
शारीरिक और मानसिक दृढ़ता की मिसाल
कैडेट रितुल ने बताया कि पहले दो किलोमीटर दौड़ना भी मुश्किल था, लेकिन अब वो 14 किलोमीटर तक की दौड़ आराम से पूरी कर लेती हैं। तीन साल की कठोर ट्रेनिंग ने उन्हें शारीरिक रूप से सक्षम और भावनात्मक रूप से मजबूत बना दिया है.
सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले से मिली राह
अगस्त 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए महिलाओं को NDA की प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति दी थी. इसके बाद ही महिला कैडेट्स के पहले बैच की एंट्री संभव हो पाई. यह फैसला महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी जीत माना गया.