23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET काउंसलिंग में देरी से नाराज डॉक्टरों ने वापस लिया हड़ताल, आज लौटेंगे काम पर

NEET counseling: NEET PG काउंसलिंग में देरी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया है. सभी आज दोपहर 12 बजे काम पर वापस लौटेंगे. बता दें कि दिल्ली में डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही थी.

NEET counseling: NEET PG काउंसलिंग में देरी को लेकर नाराज चल रहे डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ले लिया है. फोर्डा (FORDA) की हड़ताल खत्म होने के साथ ही आज दोपहर 12 बजे से सभी डॉक्टर काम पर लौटेंगे. दरअसल दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है जिसे देखते हुए रेजिडेंट डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. दिल्ली डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनीष ने जानकारी दी कि मंत्री जी से मुलाकात के बाद आश्वासन दिया गया है. आश्वासन मिलने पर हड़ताल वापस लेने का फैसला लिया गया है.

बता दें कि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया(FORDA) की अगुवाई में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. 17 दिसंबर से हड़ताल का दूसरा चरण शुरू हुआ था. वहीं, मामला तब बढ़ गया जब दिल्ली पुलिस ने रेजिडेंट डॉक्टरों को हिरासत में ले लिया. फोर्डा के अध्यक्ष डॉ. मनीष ने कहा कि ज्वाइंट सीपी ने वीडियो मैसेज भेजकर डॉक्टर और पुलिस के बीच फिर से विश्वास बहाल करने की बात कही.

वहीं, घटना को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान दिल्ली पुलिस और डॉक्टरों में टकराव हुआ था. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के हड़ताल की वजह से मरीजों को परेशानी हो रही है. इस स्थिति को देखते हुए आज दोपहर 12 बजे से सभी डॉक्टर हड़ताल वापस ले रहे हैं.

Also Read: Delhi Omicron Case: दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के और 10 केस आये, एक दिन में ही दोगुने हुए मामले

फोर्डा के अध्यक्ष ने संवादाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि 27 नवंबर को डॉक्टरों ने नीट कांउसलिंग में हो रही देरी को देखते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. जिसके बाद दोबारा 14 दिन बाद हमने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. हमने सुप्रीम कोर्ट मार्च करने का फैसला लिया था लेकिन इससे पहले डॉक्टरों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि गुरूवार रात को उनकी बैठक जॉइंट सीपी के साथ हुई थी. इससे पहले मंत्री जी से मुलाकात हुई. उन्होंने आश्वासन दिया है . उसके बाद हड़ताल को वापस लिया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel