26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET Paper Leak Case: सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में पहला आरोपपत्र दाखिल किया, ये नाम शामिल

NEET Paper Leak Case: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) 2024 में पेपर लीक मामले में गुरुवार को सीबीआई ने पहला आरोपपत्र दाखिल कर दिया है.

NEET Paper Leak Case: नीट परीक्षा के कथित प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई ने गुरुवार को पहला आरोपपत्र दाखिल किया. जिसमें 13 आरोपियों के नाम शामिल हैं. सीबीआई ने अब तक इस मामले में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 15 को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 58 स्थानों पर तलाशी ली है.

NEET Paper Leak Case: आरोपपत्र में 13 आरोपियों के नाम शामिल

नीतीश कुमार, अमित आनंद, सिकंदर यादवेंदु, आशुतोष कुमार-1, रोशन कुमार, मनीष प्रकाश, आशुतोष कुमार-2, अखिलेश कुमार, अवधेश कुमार, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार और आयुष राज.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों दोबारा परीक्षा की मांग वाली याचिका कर दी थी खारिज

नीट-यूजी 2024 के असफल अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों परीक्षा को रद्द करने और दोबारा कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज कर दी थी. कोर्ट ने उस समय कहा था कि रिकॉर्ड में ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे यह निष्कर्ष निकाला जा सके कि इसकी शुचिता के ‘प्रणालीगत उल्लंघन’ के कारण यह ‘दूषित’ हुई है.

Also Read: Assembly Poll: कांग्रेस ने झारखंड समेत 4 चुनावी राज्यों के लिए बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, इन नेताओं को किया शामिल

नीट-यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) 2024 के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से शुरू होगी. अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के संबंध में ताजा जानकारी और नोटिस के लिए एमसीसी की वेबसाइट देखने की सलाह दी गई है. देश भर के लगभग 710 मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1.10 लाख एमबीबीएस सीट के आवंटन के लिए काउंसलिंग होगी. इसके अतिरिक्त आयुष और नर्सिंग सीट के अलावा 21,000 बीडीएस सीट के लिए भी काउंसलिंग होगी. एमसीसी अखिल भारतीय कोटे की 15 प्रतिशत सीट और सभी एम्स, जेआईपीएमईआर पांडिचेरी की 100 प्रतिशत सीट, सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की सीट और डीम्ड विश्वविद्यालयों की 100 प्रतिशत सीट के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी.
एनटीए ने नीट-यूजी के अंतिम परिणाम घोषित किए, टॉप करने वाले की संख्या 61 से घटकर 17 हुई
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार 26 जुलाई को विवादों से घिरी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के अंतिम परिणाम घोषित किए. संशोधित परिणामों में 17 अभ्यर्थियों ने टॉप किया, जबकि पहले जारी नतीजों में 61 अभ्यर्थी शीर्ष स्थान पर थे.

उत्तराखंड में बादल फटने से भारी तबाही

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel