22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET-UG Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस, NSUI का हंगामा, संसद में सरकार को घेरने की तैयारी

NEET-UG Paper Leak: नीट-यूजी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी किया, तो एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया. अब विपक्ष इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को संसद में घेरने की रणनीति बना रहा है.

NEET-UG Paper Leak: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को नोटिस जारी किया. जिसमें जानना चाहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-स्नातक 2024 में शामिल हुए अभ्यर्थियों को दी गई ओएमआर शीट से संबंधित शिकायतों को उठाने के लिए कोई समयसीमा है या नहीं. जस्टिस मनोज मिश्रा और जस्टिस एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने एक निजी कोचिंग सेंटर और कुछ नीट अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल नयी याचिकाओं पर एनटीए को नोटिस जारी किया तथा इन याचिकाओं पर सुनवाई लंबित मामलों के साथ आठ जुलाई के लिए निर्धारित कर दी. कोचिंग संस्थान और अभ्यर्थियों की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता आर. बसंत ने दलील दी कि परीक्षा में शामिल हुए कुछ अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट नहीं मिली हैं.

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एनटीए ऑफिस में घुसकर की नारेबाजी

कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के कार्यालय में घुसकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के सदस्यों ने यहां ओखला में एजेंसी के कार्यालय में घुसकर ‘एनटीए को बंद करो’ के नारे लगाए. सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता हंगामा करते दिख रहे हैं.

नीट मामले में संसद में सरकार को घेरने की तैयारी

संसद के विशेष सत्र में शुक्रवार को नीट मामले में भारी हंगामा होने की उम्मीद की जा रही है. विपक्ष ने इस मामले में सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठक भी की.

क्या है नीट-यूजी मामला

एनटीए इन दिनों राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के आरोपों को लेकर विवाद में घिरी है. 5 मई को ली गई परीक्षा में करीब 24 लाख छात्र शामिल हुए. परीक्षा का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया. जिसमें एनटीए ने 67 छात्रों को पूरे 720 अंक दिए गए. साथ ही दो छात्रों को 718 और 719 अंक भी मिले. इसी को लेकर छात्र हंगामा करने लगे. नीट परीक्षा में पेपर लीक के भी मामले सामने आये.

सीबीआई कर रही है जांच

नीट-यूपी विवाद बढ़ने के बाद केंद्र सरकार ने एनटीए के डीजी को हटा दिया और मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी. सीबीआई ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुट गई है. सीबीआई बिहार, झारखंड सहित कई राज्यों में पूछताछ और गिरफ्तारी कर रही है. गुरुवार को भी पटना से नीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Also Read: NEET Paper Leak मामले में CBI ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, पटना में जांच एजेंसी का बड़ा एक्शन

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel