25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जस्टिस बीआर गवई होंगे अगले CJI, संजीव खन्ना ने की केंद्र सरकार से सिफारिश

New CJI: जस्टिस बीआर गवई भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने जा रहे हैं. वह अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले दूसरे CJI होंगे. गवई 14 मई 2025 को पदभार संभालेंगे और नवंबर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे. उनका सफर अमरावती से सुप्रीम कोर्ट तक का एक प्रेरणादायक न्यायिक यात्रा रहा है.

New CJI: जस्टिस बीआर गवई होंगे भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश बनाए जा सकते हैं. अनुसूचित जाति से दूसरे सीजेआई बनने का गौरव मिलेगा. भारत के वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने बुधवार (16 अप्रैल 2025) को केंद्रीय कानून मंत्रालय को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस बीआर गवई के नाम की सिफारिश की है. जस्टिस गवई 14 मई 2025 को देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) के रूप में शपथ लेंगे. मौजूदा चीफ जस्टिस संजीव खन्ना 13 मई को रिटायर हो रहे हैं.

अनुसुचित जाति के दूसरे मुख्य न्यायधीश होंगे

जस्टिस बीआर गवई अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले दूसरे मुख्य न्यायाधीश होंगे. उनसे पहले यह सम्मान जस्टिस केजी बालाकृष्णन को प्राप्त हुआ था जो 2007 से 2010 तक देश के सीजेआई रहे थे. जस्टिस गवई का कार्यकाल हालांकि छोटा होगा. वे नवंबर 2025 में रिटायर होंगे यानी वे करीब 6 महीने तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे.

अमरावती से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से आने वाले जस्टिस गवई ने अपने करियर की शुरुआत 1985 में वकालत से की थी. उन्होंने महाराष्ट्र के पूर्व एडवोकेट जनरल और बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे बैरिस्टर राजा भोंसले के साथ काम किया. इसके बाद उन्होंने खुद को एक सशक्त और निष्पक्ष न्यायिक अधिकारी के रूप में स्थापित किया.

सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस गवई ने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की और न्यायिक क्षेत्र में अपनी निष्पक्षता, संवेदनशीलता और गहन कानूनी समझ के लिए पहचाने गए.

यह भी पढ़ें.. Earthquake in Afghanistan: भूकंप से फिर हिली राजधानी दिल्ली, अफगानिस्तान रहा केंद्र

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Alert: बारिश का फिर दिखेगा कोहराम, इन राज्यों में अलर्ट जारी

यह भी पढ़ें.. Murshidabad Violence : बांग्लादेश चाहता है भारत में हिंसा फैले? मुर्शिदाबाद मामले में बड़ा खुलासा

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel