26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में मिला ‘ओमिक्रोन’ वेरिएंट का पहला मामला, जिम्बाब्वे से लौटा था शख्स, सीएम ने की हाई लेबल मीटिंग

Omicron Variant भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का एक और मामला सामने आया है. गुजरात में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के साथ ही देश में ओमिक्रोन वेरिएंट मामलों की संख्या अब दो से बढ़कर तीन हो गई है.

New Corona Variant Omicron भारत में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का एक और मामला सामने आया है. गुजरात में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आने के साथ ही देश में ओमिक्रोन वेरिएंट मामलों की संख्या अब दो से बढ़कर तीन हो गई है. बताया जा रहा है कि गुजरात में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा शख्स कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित मिला है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिम्बाब्वे से यहां पहुंचा एक व्यक्ति ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित था और उसका सैंपल पुणे भेजा गया है. वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव गांधीनगर, मनोज अग्रवाल ने बताया कि जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट का जो सक्रिय व्यक्ति मिला है, उसे आइसोलेट किया गया है. उनके मकान को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. साथ ही सारी सावधानियों का पालन करते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की जाएगी.

वहीं, ओमीक्रोन का पहला मामला मिलने पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जामनगर में 28 नवंबर को जिम्बाब्वे से आए एक 72 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. जीनोम सिक्वेंसिंग के बाद गुजरात सरकार और आरोग्य विभाग ने पुष्टि की कि ये ओमीक्रोन है. जिला प्रशासन की तरफ से एहतियात बरती गई है.

इधर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य में ओमीक्रोन का पहला मामला मिलने पर उच्च स्तरीय बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पॉजिटिव केस में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और इलाज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का उपयोग करने की अपील करते हुए कोरोना के नए वेरिएंट के संदर्भ में सतर्क रहने का आग्रह किया है.

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के दो संक्रमित मिले थे और इनकी उम्र 66 और 46 वर्ष बतायी जा रही हैं. बताया गया है कि इन दोनों ने कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली थी. बावजूद कोविड के नए वेरिएंट से संक्रमित हुए है. वहीं गुजरात में आज ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आने के साथ ही देश में अब तक ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या तीन पहुंच गई है.

Also Read: कोविड से उबरने के बाद बनी इम्युनिटी और वैक्सीनेशन से मिलकर तैयार हो रही हाईब्रीड इम्यूनिटी: डॉ विकास भाटिया
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel