22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TEDx में बोले शायर आलोक श्रीवास्तव, सपनों के पीछे जितनी शिद्दत से भागेंगे, वो उतनी जल्दी सच होंगे

New Delhi: अगर आप किसी चीज के पीछे भागेंगे तो वो आपसे दूर होती जाएगी, लेकिन अगर आप अपने सपनों के पीछे शिद्दत से भागेंगे तो वो उतनी ही जल्दी सच होंगे. यह बात कवि, शायर और फिल्म गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने TEDx इवेंट में कही है.

New Delhi: अगर आप किसी चीज के पीछे भागेंगे तो वो आपसे दूर होती जाएगी, लेकिन अगर आप अपने सपनों के पीछे शिद्दत से भागेंगे तो वो उतनी ही जल्दी सच होंगे. यह बात कवि, शायर और फिल्म गीतकार आलोक श्रीवास्तव ने TEDx इवेंट में कही है. कार्यक्रम में आलोक श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं और अपने जीवन की प्रेरणादायी घटनाओं का भी जिक्र किया है. अपनी कहानी के माध्यम से उन्होंने जीवन की चुनौतियों और उनसे पार पाने के लिए जरूरी साहस पर अहम विचार साझा किए. कार्यक्रम में उन्होंने अपनी प्रसिद्ध पंक्तियां  भी दोहराई.

आलोक श्रीवास्तव ने सभागार में मौजूद दर्शकों को डर का सामना करने और अपनी यात्रा को दृढ़ता के साथ अपनाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि कैसे भाषा और कला अंतर को पाट सकती है और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ जुड़ सकती है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी उनके शब्द नई पीढ़ी को साहस के साथ रचना करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे. बता दें कि आलोक श्रीवास्तव के रूप में TEDx के मंच पर पहली बार एक हिंदी कवि और फिल्म गीतकार को प्रदर्शित किया गया.

आमीन-आफरीन के रचयिता हैं आलोक

बता दें कि आलोक दो दशक से ज्यादा समय से साहित्यिक-लेखन में सक्रिय हैं. उनकी गजलों को जगजीत सिंह, पंकज उधास, तलत अजीज, शुभा मुद्गल से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक ने अपना स्वर दिया है. उन्हें  अमेरिका में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी सम्मान भी मिल चुका है. आलोक मूलत: मध्य प्रदेश के विदिशा के रहने वाले हैं. वह गीतकार और शायर होने के साथ-साथ पत्रकार भी हैं. उनकी दो किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनके नाम आमीन और आफरीन है. दोनों किताबें काफी चर्चित रही हैं. आमीन गजलों का संग्रह हैं, जबकि आफरीन कहानी संग्रह है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel