26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Education Policy : अब 10वीं में नहीं होगी बोर्ड की परीक्षा ? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

New Education Policy 2020, what is new education policy, : Board exam, PIB Fact Check केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नयी शिक्षा नीति को हरी झंडी दिखा दी है. इधर नयी शिक्षा नीति को लेकर एक खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने नयी शिक्षा नीति के तहत 10वीं में होने वाली बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया है. अब 10वीं की जगह पर 12वीं में बोर्ड की परीक्षा होगी.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने नयी शिक्षा नीति को हरी झंडी दिखा दी है. इधर नयी शिक्षा नीति को लेकर एक खबर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार ने नयी शिक्षा नीति के तहत 10वीं में होने वाली बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया है. अब 10वीं की जगह पर 12वीं में बोर्ड की परीक्षा होगी.

वायरल मैसेज को शिक्षा मंत्री के आदेशानुसार बताया जा रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि नयी शिक्षा नीति के अनुसार अब केवल 12वी कक्षा में बोर्ड की परीक्षाएं होंगी और 10वी कक्षा में बोर्ड परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं होगा.

हालांकि वायरल मैसेज की पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल की है और बताया कि दावा फर्जी है और शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है.

वायरल मैसेज में क्या कहा गया

वायरल मैसेज में लिखा गया है कि 34 साल बाद शिक्षा नीति में बदलाव किया गया है. जिसके तहत 12वीं क्लास में बोर्ड होगा. 10वीं में होने वाला बोर्ड खत्म हो जाएगा. यह भी दावा किया जा रहा है कि नयी शिक्षा नीति के तहत एमफिल को भी खत्म कर दिया जा रहा है.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में ऐसे कई मैसेज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कई सारी योजनाओं का जिक्र कर लोगों में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. कई ऐसे लोग हैं, जो ऐसे फर्जी मैसेज के जाल में फंस जाते हैं और ठगी के शिकार भी हो जाते हैं. इसलिए सोशल मीडिया में ऐसे कोई भी वायरल मैसेज की जबतक पूरी तरह से जांच न कर लिया जाए, उसे दूसरों के पास शेयर करने से बचना चाहिए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel