27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘इंडिया’ गठबंधन का नीतीश कुमार ने कर दिया अंतिम संस्कार, कांग्रेस के नेता ने कह दी बड़ी बात

नीतीश कुमार बिहार के नवीं बार मुख्यमंत्री बनें. रविवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से पहले उन्होंने मिलकर पहले इस्तीफा दिया और फिर बिहार में नई एनडीए की सरकार बनाने दावा पेश किया. इसके बाद से कांग्रेस हमलावर है.

बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए के साथ चले गये हैं और सीएम पद की शपथ ली है. इसके बाद से लगातार कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. मामले पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस किसी को रोकने का प्रयास नहीं करती है….जिसे जाना हो जाओ…कांग्रेस एक महान पार्टी है…आगे उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन जब से बना तभी से ये गंभीर बीमारियों से ग्रस्त नजर आ रहा है. अंत में ये वेंटिलेटर पर गया. कल नीतीश कुमार ने इसका अंतिम संस्कार भी कर दिया. अब ‘इंडिया’ गठबंधन का क्या होगा?

गिरगिट को भी कड़ी टक्कर

बिहार के राजनीतिक हलचल को लेकर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने देश के लोगों को राजनीति की नई परिभाषा बता दी है… जो कुछ बिहार में हो रहा है, उससे देश के लोगों को राजनीति से भारोसा उठ गया है. देश के लोगों का राजनीतिक दलों पर कोई भरोसा नहीं रह जाएगा. वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के घटनाक्रम पर कहा कि 23 तारीख को नीतीश कुमार ने पटना में बैठक बुलाने का काम किया था. सभी बैठकों में नीतीश कुमार नजर आए थे लेकिन उन्होंने कोई संकेत नहीं दिए. बिहार में कुछ ऐसे नेता है जो गिरगिट को भी कड़ी टक्कर देते दिख जाते हैं. सही समय पर बिहार की जनता नीतीश कुमार और पीएम मोदी को जरूर जवाब देगी.


Also Read: राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को बिहार में होगी दिक्कत? नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद क्या होगा

बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर

आपको बता दें कि बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर रविवार को देखने को मिला. महागठबंधन की सरकार से अलग होकर नीतीश कुमार फिर एकबार बीजेपी के साथ आए और प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी. नीतीश कुमार ने 8 मंत्रियों के साथ राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लिया. वहीं अब नयी एनडीए सरकार की सेहत को लेकर सबसे पहला कदम विधानसभा के अध्यक्ष पद पर पहला फैसला होने जा रहा है. शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस विधानसभा सचिव को थमाने का काम किया गया है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel