24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘भारत जोड़ो यात्रा कर राज्यों का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी’, असम के सीएम का कांग्रेस पर तगड़ा हमला

असम के सीएम सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का थीम ही गलत है. अगर कांग्रेस ने स्वच्छ भारत, शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए मार्च शुरू किया होता, तो देश की जनता के लिए कुछ मायने रखता.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर ताजा हमला किया है. सरमा ने कहा, इस यात्रा की कोई जरूरत नहीं है, देश पहले से ही एकजुट है.

कांग्रेस की थीम पूरी तरह से गलत: सरमा

असम के सीएम सरमा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का थीम ही गलत है. अगर कांग्रेस ने स्वच्छ भारत, शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए मार्च शुरू किया होता, तो देश की जनता के लिए कुछ मायने रखता.


Also Read: Bharat Jodo Yatra में शामिल होने के लिए स्वरा भास्कर पहुंची उज्जैन, राहुल गांधी का दिया साथ, देखें फोटोज

क्या मध्य प्रदेश, ओडिशा और अन्य राज्य एकजुट नहीं हैं : सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कई राज्यों में लंबी पदयात्रा करने पर कांग्रेस के ऊपर गंभीर आरोप लगाया और पूछा, मध्य प्रदेश, ओडिशा या अन्य राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा करने का क्या मतलब है? क्या ये राज्य भारत के साथ नहीं हैं? क्या राहुल गांधी अनोखे तरीके से देश को एकजुट करने के लिए निकल पड़े हैं.

भारत जोड़ो यात्रा कर राज्यों का अपमान कर रहे हैं राहुल गांधी

हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, हम सभी एकजुट हैं. यदि कोई शांति, सद्भावना और एकता वाले राज्य में भारत जोड़ो यात्रा शुरू करता है, तो यह राज्यों का अपमान करने जैसा ही है. ऐसा कर कांग्रेस यह बताना चाहती है कि ये राज्य भारत के साथ नहीं हैं.

150 दिनों में 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे राहुल गांधी

गौरतलब है कि राहुल गांधी 150 दिनों में 3500 किलोमीटर की यात्रा करने वाले हैं. फिलहाल राहुल 85 दिनों में देश के 7 राज्यों की 36 जिलों की यात्रा कर मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे हैं. राहुल गांधी की अगुआई में भारत जोड़ो यात्रा और 1175 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस यात्रा की शुरुआत राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से शुरू की थी और 150 दिनों में जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel