28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान थम नहीं रही कांग्रेसी नेताओं की आपसी तकरार, फेरबदल के बाद अब विभागों के बंटवारे को लेकर खींचतान शुरू

मुख्यमंत्री गहलोत इस पक्ष में दिखाई दे रहे हैं कि जिन मंत्रियों को पहले से विभाग दिया हुआ है, उन्हें वही मंत्रालय दिया जाए. बाकी नए चेहरों को खाली मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाए.

जयपुर/नई दिल्ली : राजस्थान में कांग्रेसी नेताओं की आपसी राजनीतिक तकरार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. सूबे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गुटों के बीच लंबे वक्त से चली आ रही तकरार को थामने के लिए पार्टी आलाकमान ने कैबिनेट विस्तार तक करवा दिया, लेकिन अब कैबिनेट में शामिल होने के बाद कांग्रेसी नेताओं में विभागों के बंटवारे को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है.

खबर है कि कैबिनेट विस्तार के बाद मंत्रालयों के बंटवारे से सरकार में शामिल होने वाले कांग्रेसी विधायक खुश नहीं हैं. अब कयास यह लगाया जा रहा है कि विभागों का बंटवारा भी दिल्ली से ही किया जाएगा. हालांकि, कैबिनेट विस्तार के साथ ही यह माना जाने लगा था कि राजस्थान कांग्रेस की अंदरुनी कलह थम जाएगी, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह के बाद विभाग बंटवारे को लेकर आपसी खींचतान घटती नजर नहीं आ रही है.

यह बात दीगर है कि राजस्थान कैबिनेट में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बागी तेवर अख्तियार करने वाले पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने यह स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है. हम सभी मिलकर 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए काम करेंगे और चुनाव जीतकर दिखाएंगे.

Also Read: राजस्थान कैबिनेट में फेरबदल पर रामदास अठावले का वार, बोले – कांग्रेस का दलित प्रेम महज एक दिखावा

उधर, मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. इसके बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की जाएगी. मीडिया की खबरों में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री गहलोत इस पक्ष में दिखाई दे रहे हैं कि जिन मंत्रियों को पहले से विभाग दिया हुआ है, उन्हें वही मंत्रालय दिया जाए. बाकी नए चेहरों को खाली मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel