27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NSE Phone Tapping Case: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को 9 दिन की ED कस्टडी में भेजा गया

NSE Phone Tapping Case: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ED ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था. अब उन्हें 9 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया है.

NSE Phone Tapping Case: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) फोन टैपिंग मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की परेशानी बढ़ गई है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में पूर्व पुलिस कमिश्नर को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. एनएसई फोन टैपिंग मामले में कई घंटों की पूछताछ के बाद संजय पांडे की गिरफ्तारी हुई और अब उन्हें 9 दिन की ईडी कस्टडी में भेजा गया है.

कई और हाई प्रोफाइल लोगों के नाम भी आए सामने

इससे पहले 18 जुलाई को भी सीबीआई ने संजय पांडे से पूछताछ की थी. ईडी ने संजय पांडे की गिरफ्तारी से पहले उनके कई ठिकानों पर छापे मारे थे. इसके अलावा सीबीआई ने भी इस पूरे मामले में अपनी जांच जारी रखी. पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के अलावा इस मामले में और भी कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम सामने आए हैं. इस लिस्ट में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्ण का नाम भी शामिल है.

30 जून को पुलिस सेवा से रिटायर हुए थे संजय पांडे

संजय पांडे मुंबई पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालने से पहले महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा महामंडल के डायरेक्टर पद रहे थे. इसके बाद अप्रैल, 2021 में उद्धव ठाकरे सरकार ने उन्हें महाराष्ट्र के डीजीपी पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली थी, हालांकि, आईपीएस रजनीश सेठ को महाराष्ट्र का डीजीपी बनाने के बाद उनसे ये जिम्मेदारी ले ली गई. बाद में उन्हें मुंबई का पुलिस आयुक्त बनाया गया. 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पांडे 30 जून को पुलिस सेवा से रिटायर हुए थे.

PMLA कानून के तहत पूछताछ कर रही ईडी

2010 से 2015 के बीच आईसेक सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ( iSec Services Pvt Ltd) नाम के फर्म को एनएसई के सर्वर और सिस्टम सिक्योरिटी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग किए जाने के आरोप में ईडी संजय पांडे से पूछताछ कर रही है. ईडी उनसे यह पूछताछ पीएमएलए (PMLA) कानून के तहत कर रही है.

Also Read: Chinese Loan App: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चीनी लोन एप्लिकेशन मामले में 4 गिरफ्तार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel