24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालासोर ट्रेन हादसे से दशहत में बच्चे: ढहाया जा रहा स्कूल, रखे गये थे यात्रियों के शव

Odisha Train Accident: स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को स्कूल परिसर में रखा गया था जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को जिलाधिकारी ने स्कूल का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि नया भवन 4 से 5 महीनों में बनाया जाएगा.

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे  के बाद बहानागा स्कूल के उस भवन को ध्वस्त किया जा रहा है जिसमें दुर्घटना में मारे गये लोगों के शवों को रक्षा गया था. स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को स्कूल परिसर में रखा गया था जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. अभिभावक और बच्चों का कहना है कि वहां पर शवों को रखा गया था हम वहां नहीं जाएंगे.

4 से 5 महीनों में बनेगा नया भवन
स्कूल के शिक्षक ने बताया कि कल यानी गुरुवार को जिलाधिकारी ने स्कूल का दौरा किया था. उन्होंने कहा कि ये सब एक अंधविश्वास है. जिन कमरों में शवों को रखा गया था उसको तोड़ कर नया भवन 4 से 5 महीनों में बनाया जाएगा. तब तक के लिए अस्थायी व्यवस्था कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा.

65 साल पुराना है स्कूल

ओडिशा सरकार ने आज यानी शुक्रवार को 65 साल पुराने बाहानगा हाई स्कूल की इमारत को गिराना शुरू कर दिया है. विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में इमारत को गिराया जा रहा है. एसएमसी ने कहा था कि विद्यालय भवन पुराना है और सुरक्षित नहीं है, वहीं बच्चे भी इसलिए स्कूल नहीं आ रहे हैं क्योंकि कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गए लोगों के शव वहां रखे गए थे. इसके बाद इमारत को गिराने का फैसला किया गया.

सीएम नवीन पटनायक ने की थी बैठक

बता दें, एसएमसी के फैसले और स्थानीय लोगों के साथ अभिभावकों के अनुरोध पर प्रदेश के सीएम नवीन पटनायक ने कल यानी गुरुवार को मुख्य सचिव समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और संस्थान के पुनर्निर्माण की मंजूरी दे दी. उन्होंने पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला और डिजिटल कक्षाओं समेत आधुनिक सुविधाओं के साथ आदर्श विद्यालय का निर्माण करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.

Also Read: सचिन पायलट की नई पार्टी पर केसी वेणुगोपाल ने कहा- यह महज एक अफवाह, साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव

स्कूल में रखे गये थे मृतकों के शव

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर में दो जून को हुए रेल हादसे में मारे गये 288 यात्रियों के शवों को इस स्कूल में रखा गया था. इस हादसे में 1200 से अधिक लोग घायल भी हुए थे. स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) ने शुरू में शव रखने के लिए केवल तीन कक्षाओं की अनुमति दी थी. बाद में जिला प्रशासन ने पहचान के लिए शवों को रखने के लिए स्कूल के हॉल का इस्तेमाल किया था. दो दिन बाद शवों को राज्य सरकार ने स्कूल से हटा कर भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया था.

भाषा इनपुट के साथ

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel