28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा रेल हादसा: सेना ने बढ़ाया हाथ, राहत-बचाव में वायुसेना के विमान जुटे, देखें खास तस्वीरें

ओडिशा के बालासोर मे बड़ा रेल हादसा हुआ है.बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 261 पर पहुंच गयी है.

Undefined
ओडिशा रेल हादसा: सेना ने बढ़ाया हाथ, राहत-बचाव में वायुसेना के विमान जुटे, देखें खास तस्वीरें 8

Odisha Train Accident : ओडिशा के बालासोर मे बड़ा रेल हादसा हुआ है.बालासोर से करीब 40 किलोमीटर आगे कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई. टक्कर के बाद कोरोमंडल ट्रेन की स्लीपर बोगी के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए. ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 261 पर पहुंच गयी है.

Undefined
ओडिशा रेल हादसा: सेना ने बढ़ाया हाथ, राहत-बचाव में वायुसेना के विमान जुटे, देखें खास तस्वीरें 9

ओडिशा के बाहानगा में दुर्घटनाग्रस्त हुई तीन ट्रेन के घायल यात्रियों के राहत एवं बचाव कार्य में सेना की टुकड़ियों को तैनात किया गया है और वायुसेना के विमान भी राहत कार्य में जुटे हैं. एक रक्षा अधिकारी की ओर से यह जानकारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद रेलवे अधिकारियों के समन्वय से अभियान चलाया जा रहा है.

Undefined
ओडिशा रेल हादसा: सेना ने बढ़ाया हाथ, राहत-बचाव में वायुसेना के विमान जुटे, देखें खास तस्वीरें 10

रक्षा अधिकारी ने कहा कि पूर्वी कमान ने एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के अलावा सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीम को तैनात किया है. अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में बैरकपुर और पानागढ़ स्थित सेना के प्रतिष्ठानों से रेल आपदा स्थल तक इंजीनियरिंग और चिकित्सा कर्मियों सहित सैन्य टुकड़ियों को दुर्घटना स्थल पर भेजा गया है.

Undefined
ओडिशा रेल हादसा: सेना ने बढ़ाया हाथ, राहत-बचाव में वायुसेना के विमान जुटे, देखें खास तस्वीरें 11

रक्षा अधिकारी ने कहा कि घायल यात्रियों को निकालने के लिए दो एमआई17 तैनात किये गये हैं. आपको बात दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गयी.

Undefined
ओडिशा रेल हादसा: सेना ने बढ़ाया हाथ, राहत-बचाव में वायुसेना के विमान जुटे, देखें खास तस्वीरें 12

प्रधानमंत्री के कार्यालय यानी PMO ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के लिए रवाना हो रहे हैं, जहां वे बालासोर रेल हादसे के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने एक हाई लेबल मीटिंग की.

Undefined
ओडिशा रेल हादसा: सेना ने बढ़ाया हाथ, राहत-बचाव में वायुसेना के विमान जुटे, देखें खास तस्वीरें 13

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पहुंचीं. यहां उन्होंने कहा कि यह इस सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा है, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel