25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Odisha Train Accident: पीएम मोदी ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल और अस्पताल का करेंगे दौरा

Odisha Train Accident : रेल हादसे के संबंध में मुख्य सचिव पी के जेना ने कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसे में मारे गये यात्रियों की संख्या बढ़कर 238 हो गयी है जबकि 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं. खबरों की मानें तो पीएम मोदी बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे.

Odisha Train Accident : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है. सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया में यह खबर चल रही है. सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है कि पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे. पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे.

आपको बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं. भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य में लगी हुईं हैं.


ममता बनर्जी ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का करेंगी दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को पड़ोसी राज्य ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बाबत जानकारी दी है. अधिकारी ने कहा कि ममता ने शुक्रवार रात दुर्घटना के सिलसिले में ओडिशा के अपने समकक्ष नवीन पटनायक से टेलीफोन पर बातचीत की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कालीघाट स्थित अपने आवास से लगभग पूरी रात स्थिति की निगरानी की और ओडिशा के बालासोर जिले में एक के बाद एक तीन ट्रेन के पटरी से उतरने की दुखद घटना पर दुख व्यक्त किया.

Also Read: Coromandel Express Accident: खून से सनी पटरी, मची चीख-पुकार
वैष्णव ने ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल का दौरा किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया. वैष्णव ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे. यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा. अधिकारियों और प्रत्यक्षदशियों ने शनिवार को बताया कि बचावकर्ताओं ने हादसे के बाद रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित बचे लोगों और शवों को बाहर निकालने के लिए रातभर काम किया.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel