25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन ऑल आउट के तहत आज फिर दो आतंकवादी ढ़ेर, जानें अब तक कितने का हो चुका है सफाया

Operation all out, pulwama, jammu and kashmir : कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

श्रीनगर : कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बुंडजू में मंगलवार सुबह घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया.

एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार तालाशी के दौरान ही आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और यह अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए. हालांकि मुठभेड़ अब भी जारी है. पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया.

Also Read: J&K: श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन दहशतगर्दों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

अबतक 120 आतंकी ढेर- इससे पहले, 20 जून को जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने जम्मू-कश्मीर में जारी मुठभेड़ के बारे में बताया कि अंवतिपुरा में कल से अभी तक में आठ आतंकी मारे गये हैं. उन्होंने बताया कि आतंकियों के सफाये के लिए आपरेशन ऑल आउट शुरु किया गया था. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि इस साल अबतक 120 आतंकी मुठभेड़ में मारा गया है.

क्या है ऑपरेशन ऑल आउट- यह जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को सफाया करने काअभियान है. इस अभियान की शुरूआत साल 2016 में की गई थी. अबतक इस अभियान में तकरीबन 600 से अधिक आतंकी मारे जा चुके हैं. इस अभियान के तहत आतंकवादी संगठन के कई बड़े चेहरे का भी खात्मा कर दिया गया.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel