27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindhu: ईरान से युद्ध क्षेत्र में फंसे 290 भारतीय छात्र सुरक्षित दिल्ली लौटे, अब तक 1100 से ज्यादा की घर वापसी

Operation Sindhu: ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है. इसके तहत महन एयर की खास विमानों का इस्तेमाल कर नागरिकों को वापस भारत लाया जा रहा है. 21 जून को मैहन एयर की दूसरी फ्लाइट 290 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली पहुंची.

Operation Sindhu: इजरायल और ईरान के बीच लगातार कई दिनों से संघर्ष चल रहा है. ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें युद्ध प्रभावित इलाके से निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है. इसके तहत महन एयर की मदद से नागरिकों को वापस भारत लाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत मैहन एयर का दूसरा विमान शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस फ्लाइट में 290 भारतीय छात्र सवार थे. इसमें ज्यादातर कश्मीर के छात्र थे.

विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी

विदेश मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि महन एयर की W5071 विमान शनिवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर 290 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली पहुंची है. बताया जा रहा है कि अब तक 1,117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित ईरान से बाहर निकाला जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि रविवार को 2 और फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच सकती हैं.

जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन और छात्रों के परिजनों ने ऑपरेशन की सफलता के लिए सरकार को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है. साथ ही अपील की है कि जो छात्र अभी भी ईरान में फंसे हुए हैं उन्हें सरकार जल्द से जल्द वहां से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. जानकारी के मुताबिक ईरान में अभी भी कश्मीर के करीब 700 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं. स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि युद्ध क्षेत्र में फंसे छात्र काफी डर गए थे, युद्ध के माहौल में रहना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब छात्रों के सुरक्षित लौटने से परिवार को राहत मिली है.

यह भी पढ़े: America Air Strikes In Iran : ईरान–इजराइल की जंग में कूदा अमेरिका, तीन न्यूक्लियर साइट्स पर किया एयर स्ट्राइक

यह भी पढ़े: Israel Air Strikes In Iran : ईरान के न्यूक्लियर साइट पर इजराइल का सटीक निशाना, देखें वीडियो

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel