Operation Sindhu: इजरायल और ईरान के बीच लगातार कई दिनों से संघर्ष चल रहा है. ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें युद्ध प्रभावित इलाके से निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु चलाया जा रहा है. इसके तहत महन एयर की मदद से नागरिकों को वापस भारत लाया जा रहा है. इस ऑपरेशन के तहत मैहन एयर का दूसरा विमान शनिवार रात दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इस फ्लाइट में 290 भारतीय छात्र सवार थे. इसमें ज्यादातर कश्मीर के छात्र थे.
विदेश मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी
विदेश मंत्रालय द्वारा एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि महन एयर की W5071 विमान शनिवार की रात 11 बजकर 30 मिनट पर 290 भारतीय नागरिकों के साथ दिल्ली पहुंची है. बताया जा रहा है कि अब तक 1,117 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित ईरान से बाहर निकाला जा चुका है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि रविवार को 2 और फ्लाइट भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंच सकती हैं.
#OperationSindhu gains momentum.
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 21, 2025
290 Indian nationals have returned home safely from Iran on a special flight from Mashhad that landed in New Delhi at 2330 hrs on 21 June 2025.
With this, 1,117 Indian nationals have been evacuated from Iran. pic.twitter.com/FScyeKslzw
जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन और छात्रों के परिजनों ने ऑपरेशन की सफलता के लिए सरकार को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है. साथ ही अपील की है कि जो छात्र अभी भी ईरान में फंसे हुए हैं उन्हें सरकार जल्द से जल्द वहां से बाहर निकाल सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. जानकारी के मुताबिक ईरान में अभी भी कश्मीर के करीब 700 से अधिक छात्र फंसे हुए हैं. स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने कहा है कि युद्ध क्षेत्र में फंसे छात्र काफी डर गए थे, युद्ध के माहौल में रहना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अब छात्रों के सुरक्षित लौटने से परिवार को राहत मिली है.
यह भी पढ़े: Israel Air Strikes In Iran : ईरान के न्यूक्लियर साइट पर इजराइल का सटीक निशाना, देखें वीडियो