24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor: 40-45 पाकिस्तानी भारत में घुसपैठ की कर रहे थे तैयारी, BSF के हमले से उल्टे पांव भागे

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिला दिया है. भारतीय हमले में पाकिस्तान को इतना नुकसान हुआ कि उसे उबरने में वर्षों का समय लग जाएगा. भारत के एयर स्ट्राइक में आतंकवादियों के 9 ठिकानें ध्वस्त हो गए, जिससे पाकिस्तान बौखला गया. जवाब में उसने भारत में मिसाइल और ड्रोन से हमले की कोशिश की. पाकिस्तान ने हवा के साथ-साथ जमीन पर भी भारत से पंगा लिया. सीजफायर समझौते का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने 40 से 45 घुसपैठियों को भारत में प्रवेश के लिए भेज दिया. लेकिन BSF ने ऐसी सबक सिखाई कि सभी उल्टे पांव भागने के लिए मजबूर हो गए.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था. पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन का मुकाबला भारतीय सेना ने मोर्टार से दिया. भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन के दौरान दुश्मन की चौकियों को नष्ट कर दिया और पाकिस्तानी गोलाबारी को बेअसर कर दिया.

भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को 1.5 घंटे में निपटा दिया

बीएसएफ के डीआईजी एसएस मंड ने कहा, “हमारे बहादुर जवानों ने उन्हें (पाकिस्ता) बहुत नुकसान पहुंचाया है. हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि एक बड़ा समूह घुसपैठ की कोशिश कर रहा है. हम उनके लिए तैयार थे और हमने 8 मई को उनका पता लगा लिया. वे 45-50 लोगों के समूह में थे. वे LOC की ओर बढ़ रहे थे. हमने स्थिति का आकलन किया. चूंकि माहौल जंग की तरह था, इसलिए हमने उन पर भारी गोलाबारी की. जैसी कि उम्मीद थी, उन्होंने अपनी चौकियों से भारी गोलीबारी के साथ जवाबी कार्रवाई की. हमने उन पर भारी और सटीक गोलीबारी की. यह एक प्रमुख कारक था. वे अपनी चौकियों से भागते हुए देखे गए. हमने उन्हें 1.5 घंटे में निपटा दिया. हमारे अधिकारी अग्रिम चौकियों पर सैनिकों के साथ मौजूद थे. यह हमारे सैनिकों के मनोबल को बहुत ऊंचा रखने का एक प्रमुख कारक था. हमने उनके बंकरों को नष्ट कर दिया और उनकी फायर क्षमता को कम कर दिया.

अगर पाकिस्तान फिर से हमला करता है, तो हमारे जवान 10 गुना अधिक ताकत से देंगे जवाब

डीआईजी ने कहा, “हमारे जवान अभी भी बहुत ऊर्जावान हैं और अगर दुश्मन फिर से कोई कार्रवाई करता है, तो हम दस गुना अधिक ताकत से जवाबी कार्रवाई करेंगे… बीएसएफ को ये स्पष्ट आदेश हैं… हमारी महिला सैनिक अपने पुरुष सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी थीं.” उन्होंने कहा, “हमारे समकक्षों के साथ मिलकर काम किया और सभी आदेशों और कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निष्पादित किया. हमें अपनी महिला सैनिकों पर वास्तव में गर्व है.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel