28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor Air Strike: पाकिस्तान के इन इलाकों में हुई एयरस्ट्राइक, दहल गया आतंकी ठिकाने

Operation Sindoor Air Strike: ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का सटीक और करारा जवाब दिया. बुधवार रात 1:28 बजे शुरू हुई इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान और POK के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और कोटली में सबसे ज्यादा तबाही देखी गई.

Operation Sindoor Air Strike: पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने आधी रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की है. इस कार्रवाई में बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और कोटली जैसे इलाकों में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर पूरी तरह तबाह कर दिया गया.

भारतीय सेना ने बताया कि यह कार्रवाई बुधवार रात 1:28 बजे शुरू हुई और 23 मिनट में अपने लक्ष्य को पूरा कर लिया गया. 1:51 बजे सेना ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा — “Justice is Served. Jai Hind!” इससे साफ हो गया कि भारत ने आतंकी हमले का जवाब तयशुदा रणनीति के तहत दे दिया है.

इन जगहों पर हुई स्ट्राइक

  • बहावलपुर (02 ठिकाने)
  • मुरीदके
  • मुजफ्फराबाद
  • कोटली
  • गुलपुर
  • भिंबर
  • चक अमरू
  • सियालकोट

पाकिस्तानी मीडिया और सेना की पुष्टि

पाकिस्तानी अखबार Express Tribune की रिपोर्ट के मुताबिक, हमले खासतौर पर मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में हुए. पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता Lt Gen अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन हमलों की आधिकारिक पुष्टि की है. वहीं, मुजफ्फराबाद में हमलों के बाद पूरे इलाके में ब्लैकआउट की खबरें हैं.

तीनों सेनाओं ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजाम

ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया. आतंकवादी ठिकानों को तबाह करने के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की तीनों सेनाओं की सटीक हमला करने वाली हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया, जिसमें लोइटरिंग हथियार भी शामिल थे. खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादी ठिकानों के बारे में जानकार दी, जिसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमला किया गया. हमले भारतीय धरती से ही किए गए.

यह भी पढ़ें.. Operation Sindoor को लाइव देख रहे थे पीएम मोदी, साथ में थे NSA अजित डोभाल

यह भी पढ़ें.. Video: जहां बनाई गई थी पहलगाम आतंकी हमले की प्लानिंग, भारत ने एयर स्ट्राइक कर किया तबाह, देखें वीडियो

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel