Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद अल-कायदा की भारतीय उपमहाद्वीप शाखा (AQIS) ने एक बयान जारी किया है. इसमें भारत के हमले का बदला लेने की चेतावनी दी गई है. AQIS ने कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय हमलों का जवाब जल्द और पूरी ताकत से दिया जाएगा. भारत के एयर स्ट्राइक के बाद यह संगठन बौखला गया है. हमला आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर भारत ने किया था. इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. यह जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सर्वदलीय बैठक में दी.
AQIS ने उगला भारत के खिलाफ जहर
AQIS ने बयान में कहा कि 6 मई 2025 की रात भारत की ‘भगवा सरकार’ ने पाकिस्तान में छह जगहों पर हमला किया, जिनमें मस्जिदें और रिहायशी इलाके शामिल थे. कई मुसलमान मारे गए और घायल हुए. उन्होंने शहीदों के लिए जन्नत और घायलों के लिए जल्दी स्वस्थ होने की दुआ की. यह हमला सरकार के अपराधों में एक और काला अध्याय है. बयान में कहा गया है कि भारत का इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ युद्ध नया नहीं, बल्कि वर्षों पुराना है. भारत और कश्मीर के मुसलमान लंबे समय से अत्याचार झेल रहे हैं. मोदी सरकार सैन्य, राजनीतिक, सांस्कृतिक और मीडिया माध्यमों से इस्लाम और मुसलमानों को खत्म करने की साजिश कर रही है.

बयान में कहा गया है कि भारत के खिलाफ यह जिहाद मुसलमानों का फर्ज है. हमारा कर्तव्य है कि हम अल्लाह का नाम बुलंद करें, इस्लाम और मुसलमानों की रक्षा करें और अत्याचार झेल रहे लोगों की मदद करें. उपमहाद्वीप के मुसलमानों से समर्थन की अपील की गई है. उन्होंने कसम खाई है कि अल्लाह की मदद से वे तब तक लड़ेंगे, जब तक हर जुल्म का बदला न ले लें.
पाकिस्तान को भारत ने दिया सख्त संदेश
6 मई को भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर बड़ा सैन्य अभियान चलाया. इस अभूतपूर्व कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के साथ-साथ थलसेना की आर्टिलरी यूनिट्स ने भी हिस्सा लिया. दोनों सेनाओं ने आधुनिक हथियारों और स्मार्ट तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाया. यह 1971 के युद्ध के बाद पहली बार था जब भारत ने पाकिस्तान की जमीन पर मिसाइलें दागीं. आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह स्ट्राइक देर रात 1 बजे शुरू हुई और करीब 1:30 बजे तक चली. यह भारत की ओर से एक सख्त और निर्णायक सैन्य संदेश था.