28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

100KM अंदर, 54 साल बाद… भारत ने किया कुछ ऐसा याद रखेगा पूरा पाकिस्तान

Operation Sindoor: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 1971 के बाद पहली बार तीनों सेनाओं की संयुक्त कार्रवाई में पाकिस्तान और PoK के आतंकी अड्डों पर बड़ा प्रहार किया. सेना 100 किलोमीटर भीतर तक घुसी और जैश-ए-मोहम्मद व लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को तबाह कर दिया.

Operation Sindoor: भारत ने बुधवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर बड़ी एयर स्ट्राइक की. इस सटीक और साहसिक कार्रवाई में भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना तीनों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया. यह पहली बार है जब 1971 की जंग के बाद तीनों सेनाओं ने एक साथ मिलकर पाकिस्तान के अंदर आतंकी ढांचे को ध्वस्त किया है.

100 किलोमीटर भीतर तक घुसा भारत

भारत ने जो लक्ष्य तय किए थे, उनमें से कई अंतरराष्ट्रीय सीमा से 100 किलोमीटर के अंदर स्थित थे. इनमें सबसे अहम था बहावलपुर जो जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है. इसके अलावा मुरीदके (लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना) 30 किलोमीटर और गुलपुर 35 किलोमीटर अंदर स्थित था. यह कार्रवाई दिखाती है कि भारत ने अपनी रणनीतिक गहराई और सटीक खुफिया जानकारी के साथ आतंकी ठिकानों को ढेर कर दिया.

आतंकी नेटवर्क पर सीधा हमला

सेना के अनुसार, ये वही ठिकाने थे जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई जा रही थी. इस स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा का मुरीदके अड्डा मुख्य टारगेट रहे. कुल 9 ठिकानों पर हमले कर उन्हें पूरी तरह तबाह किया गया.

कैसे हुआ हमला?

तीनों सेनाओं ने इस ऑपरेशन में Loitering Ammunition (कामिकाजे ड्रोन) और अन्य अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया. ये हथियार लक्ष्य को ढूंढकर सीधा उससे टकराते हैं और वहां सटीक विस्फोट करते हैं. इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि पाकिस्तानी सेना के किसी सैन्य अड्डे को निशाना नहीं बनाया गया. हमले केवल उन स्थानों पर किए गए जहां से आतंकी गतिविधियाँ संचालित हो रही थीं.

भारत ने किया सटीक हमला, पाक सेना और ISI के संपर्क का अड्डा तबाह

बताया जा रहा है कि मसूद अजहर जिस मस्जिद में छिपता था. वहीं पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और ISI के एजेंट उससे मुलाकात किया करते थे. यहीं पर भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रची जाती थीं. भारतीय वायुसेना ने इसी जगह को टारगेट कर बेहद सटीक और योजनाबद्ध हमला किया.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel