26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor : हमने कितने विमान खो दिए? राहुल गांधी ने फिर पूछा विदेश मंत्री से

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सवाल किया है. उन्होंने एक्स पर पूछा हमने कितने विमान खो दिए? उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से जवाब मांगा है.

Operation Sindoor : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने पुराने पोस्ट को री–पोस्ट करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर से सवाल किया है. उन्होंने लिखा– विदेश मंत्री जयशंकर की चुप्पी केवल बयानबाजी नहीं है. यह निंदनीय है. इसलिए मैं फिर से पूछूंगा… हमने कितने भारतीय विमान खो दिए क्योंकि पाकिस्तान को पता था? यह कोई चूक नहीं थी. यह एक अपराध था और देश को सच्चाई जानने का हक है.

Image 133
राहुल गांधी ने एक्स पर किया ये पोस्ट

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में ही पाक को सूचित किया गया : राहुल गांधी

इससे पहले राहुल गांधी ने शनिवार को दावा किया कि सरकार ने “ऑपरेशन सिंदूर” की शुरुआत के समय ही पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया, जो एक अपराध है. राहुल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के एक बयान का एक वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. उन्होंने दावा किया कि सरकार ने यह स्वीकार किया कि उसने हवाई हमले की शुरुआत में ही पाकिस्तान को सूचित कर दिया था. उन्होंने कहा कि खुद विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया है. राहुल गांधी ने सवाल किया, “इसे किसने अधिकृत किया? परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खोए?”

बीजेपी ने राहुल गांधी पर किया पलटवार

बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए जयशंकर के बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस नेता सतही एवं भ्रामक विमर्श के जरिए मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी को जवाब देते हुए बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ऐसा तब होता है जब कोई व्यक्ति केवल वंश के कारण अहम पद पर पहुंच जाता है, लेकिन बौद्धिक रूप से कमजोर होता है. उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ दिख रहा है कि विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अभियान की शुरुआत के समय पहले चरण का जिक्र करते हुए कहा था कि हमने पहले ही चेतावनी दी थी. लेकिन इस बयान को अब गलत तरीके से ऑपरेशन शुरू होने से पहले का बयान बताया जा रहा है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel