Operation Sindoor: भारत ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि जब देश की सीमाओं पर आँख उठती है, तो भारतीय सेना उसे झुका देना अच्छे से जानती है. मंगलवार-बुधवार की रात, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंक के अड्डों पर ऐसा प्रहार किया कि दुश्मन थर-थर कांप उठा. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए इस जबरदस्त हमले में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. इनमें बहावलपुर भी शामिल है, जो कुख्यात जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है. भारतीय वायुसेना ने इस ऐतिहासिक कार्रवाई में अपने सबसे घातक हथियारों का इस्तेमाल किया — राफेल फाइटर जेट्स से दागी गई SCALP क्रूज मिसाइलें और AASM HAMMER बम. सेना के मुताबिक, यह जवाब उन तमाम साजिशों के खिलाफ है जो पाकिस्तान की धरती से भारत को अस्थिर करने के लिए रची जा रही थीं. यह सिर्फ हमला नहीं था, यह भारत की चेतावनी थी — कि अगर दुश्मन आंख उठाएगा, तो जवाब आग और लहू से दिया जाएगा.
आइए अब जानते हैं कि ये प्रचंड ‘स्कैल्प मिसाइल’ क्या है, और कैसे इसने आतंक के अड्डों को पलभर में राख कर दिया.
कितना ताकतवर है SCALP मिसाइल?
SCALP मिसाइल फ्रांस और ब्रिटेन की संयुक्त तकनीक का नतीजा है. यह लंबी दूरी तक मार करने वाली हवा से लॉन्च की जाने वाली एक खतरनाक क्रूज मिसाइल है. इसका वजन करीब 1300 किलो है और लंबाई 5.1 मीटर तक जाती है. रफ्तार की बात करें तो यह सबसोनिक श्रेणी की मिसाइल है, यानी आवाज की गति से थोड़ी कम — करीब 1050 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती है. SCALP मिसाइल की सबसे बड़ी ताकत है इसकी स्टील्थ क्षमता, यानी यह दुश्मन के रडार की नजरों से बच निकलती है. यही वजह है कि पाकिस्तान का HQ-9 रडार भी इसे पकड़ने में नाकाम रहा. यह मिसाइल बेहद कम ऊंचाई — सिर्फ 50 मीटर ऊपर — उड़ते हुए टारगेट तक पहुंचती है और सीधे प्रहार करती है.
SCALP खासतौर पर दुश्मनों के बंकरों, रनवे, और कमांड सेंटर्स को तबाह करने के लिए बनाई गई है. यानी जहां से दुश्मन अपनी चालें चलता है, वहां यह मिसाइल जाकर कहर ढा देती है.
Also Read: Operation Sindoor: पहले उड़ा आतंकी कैंप फिर मस्जिद में तबाही, आगे-पीछे…ऊपर-नीचे हर तरफ से घिरा PoK
PM Modi ने जो कहा सो किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के महज दो दिन बाद ही बिहार की रैली में गरजते हुए दुश्मनों को साफ चेतावनी दी थी — आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी. आज यह बात सिर्फ शब्द नहीं रही, बल्कि भारतीय सेना ने इसे धरती पर सच कर दिखाया है. वीर जवानों ने आतंक के अड्डों पर ऐसा कहर बरपाया कि दुश्मनों की रीढ़ तक कांप उठी. यह सिर्फ एक जवाबी कार्रवाई नहीं थी, यह हर शहीद की शहादत का हिसाब था, हर वीरांगना के सूने सिंदूर का बदला था. आज पूरा देश अपने सैनिकों के इस अदम्य साहस, वीरता और बलिदान पर गर्व कर रहा है. भारत ने फिर साबित कर दिया कि जब-जब दुश्मन आँख उठाएगा, जवाब गोली से ही नहीं, गरजते हुए फौलाद से दिया जाएगा.
Also Read: Operation Sindoor: पहले उड़ा आतंकी कैंप फिर मस्जिद में तबाही, आगे-पीछे…ऊपर-नीचे हर तरफ से घिरा PoK