Operation Sindoor: हर हिंदुस्तानी का दिल उस दिन टूटा था, जब एक जवान की शहादत की खबर आई और उसकी पत्नी के आंसू पूरे देश का दर्द बन गए. वो सिंदूर जो किसी के माथे की शान था, पल भर में उजड़ गया. लेकिन भारत न तो अपने शहीदों को भूलता है और न ही उनके खून का कर्ज अधूरा छोड़ता है. लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल का रोता चेहरा तो याद ही होगा. उस एक तस्वीर ने कैसे पूरे हिंदुस्तान को हिला कर रख दिया था. जिसने भी विनय के लहूलुहान शव के पास टूटी हिमांशी नरवाल को देखा, सबकी आंखें नम हो गईं. अब उस उजड़े सिंदुर का हिसाब हो गया. भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का हिसाब ले लिया. भारत ने आधी रात को ताबड़तोड़ स्ट्राइक कर पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों को जहन्नुम भेज दिया. इस ऑपरेशन का नाम है- ऑपरेशन सिंदूर.
यह नया भारत है, जो अपने शहीदों के खून का हिसाब ताबड़तोड़ लेता है और दुश्मन को चीर कर रख देता है. जी हां, मोदी सरकार ने मॉक ड्रिल से पहले ही आधी रात को पहलगाम का बदला ले लिया. आतंक की जड़ें काट दीं और उनके ठिकानों पर कहर बनकर टूटी. भारत ने एक साथ 6 जगहों पर 24 ताबड़तोड़ स्ट्राइक कर दीं और आतंकियों के अड्डों में कत्लेआम मचा दिया. सिर्फ 16 दिनों में भारत ने हिमांशी नरवाल के उजड़े सिंदूर का बदला ले लिया. जिसने भी भारत की मिट्टी पर बुरी नजर डाली, मोदी सरकार ने उसे बता दिया — यह हिंदुस्तान है, यहां आंख उठाने वाला आंखों समेत जिंदा नहीं बचता. हिमांशी नरवाल के सुहाग के कातिलों को हिंदुस्तान ने ऐसा सबक सिखाया कि अब आने वाली पीढ़ियां भी कांप उठेंगी.
तीनों सेनाओं की महाशक्ति बनी ‘ऑपरेशन सिंदूर’
ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने में भारत की थल सेना, वायुसेना और नौसेना — तीनों सेनाओं ने मिलकर दुश्मन के खिलाफ लोहा लिया. यह सिर्फ एक जवाबी हमला नहीं था, बल्कि दुश्मनों के दिल में खौफ बैठाने वाली रणनीतिक कार्रवाई थी. आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए तीनों सेनाओं की अत्याधुनिक और सटीक हथियार प्रणालियों का इस्तेमाल किया गया. इसमें लंबी दूरी तक मार करने वाले मिसाइल सिस्टम से लेकर आधुनिक लोइटरिंग म्यूनिशन (भटकते बम) तक शामिल थे, जो दुश्मन के अड्डों पर हमला कर तबाही मचाते हैं.
The Indian forces had selected the location for strikes with the intent of targeting top Jaish-e-Mohammed and Lashkar leadership for their role in sponsoring terrorist activities in India: Sources to ANI pic.twitter.com/YXHzSgU23C
— ANI (@ANI) May 6, 2025
खुफिया एजेंसियों ने आतंकवादियों के ठिकानों की पूरी जानकारी जुटाई और इनपुट दिया. इसके बाद भारतीय सेनाओं ने मिलकर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में छिपे आतंकियों के शिविरों पर धावा बोला. खास बात यह रही कि सारे हमले भारतीय धरती से ही किए गए, लेकिन उनकी मार दुश्मन के घर तक पहुंची. इस ऑपरेशन ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ सिर्फ बात नहीं करता, बल्कि घर में घुसकर वार करता है.
Also Read: Operation Sindoor को लाइव देख रहे थे पीएम मोदी, साथ में थे NSA अजित डोभाल
Also Read: Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक से देश भर में अलर्ट, कई फ्लाइटें रद्द