Operation Sindoor: थल सेना, वायु सेना और नौसेना के महानिदेशकों (DGMO) ने आज एक संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा किया. इस कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान पहुंचा है. ब्रीफिंग के दौरान बताया गया कि भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के करीब 35 से 40 सैनिक और अधिकारी मारे गए हैं.
डीजीएमओ ने बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह से रणनीतिक और सटीक था, जिसकी योजना पहले से तैयार की गई थी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही घुसपैठ और आतंकियों को समर्थन दिए जाने के जवाब में भारत ने यह कड़ा कदम उठाया है.
#WATCH | Delhi: Air Marshal AK Bharti shows the detailed missile impact video at Muridke terror camp. #OperationSindoor pic.twitter.com/fzMCcCMCRn
— ANI (@ANI) May 11, 2025
क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
ऑपरेशन सिंदूर एक सीमित लेकिन तीव्र और निर्णायक जवाबी कार्रवाई थी, जिसे भारतीय सेना ने अत्याधुनिक हथियारों और सटीक टारगेटिंग सिस्टम के साथ अंजाम दिया. इसका उद्देश्य सीमा पार से हो रही आतंकी गतिविधियों और भारतीय जवानों पर हो रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब देना था.
पाकिस्तान के कई ठिकाने तबाह
भारतीय सेना के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों और सैन्य चौकियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है. यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय सीमाओं का सम्मान करते हुए और सिर्फ आत्मरक्षा के अधिकार का प्रयोग करते हुए की गई.
Also Read: ‘अगर पाकिस्तान कुछ करता है तो जवाब और भी विनाशकारी होगा’, पीएम मोदी का कड़ा संदेश